एस वी एम योग एवं स्वास्थ्य विज्ञान महाविद्यालय के द्वारा योग में एक निःशुल्क पांचदिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयुष्मान आरोग्य हॉस्पिटल में आयोजन किया जा रहा है

एस वी एम योग एवं स्वास्थ्य विज्ञान महाविद्यालय के द्वारा योग में एक निःशुल्क पांचदिवसीय योग एवं ध्यान शिविर का आयुष्मान आरोग्य हॉस्पिटल में आयोजन किया जा रहा है
जिसका शुभारंभ आज भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष श्री सहदेव आर्य व मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता जी व आयुष्मान आरोग्य हॉस्पिटल की इंचार्ज श्रीमती पुष्पा जी द्वारा कराया गया जिसमें महाविद्यालय के योग विभाग अध्यक्षा स्वाति रानी व योग सहायक प्रवक्ता श्रीमती शीतल राणा जी ने अनेक योगासन – सूर्य नमस्कार, सुक्ष्म क्रियाएं ,भुजंगासन, पर्वतासन, व अनेक प्राणायाम ,नाड़ीशोधन ,चंद्रभेदी, भ्रामरी कराते हुए उनके अनेक लाभ भी बताए।
तथा सहयोगी व विद्यार्थियों विनोद कुमार वत्स ,हिमांशु कुमार, अजय शर्मा ,रुचि सैनी, शालिनी, सुहानी, कार्तिक व सुमंत , ने अपना योगदान दिया