शुक्रवार को नव संवत्सर महोत्सव/ अधिवक्ता मिलन सिविल कोर्ट इकाई लखनऊ की बैठक नlरी नाटक कला केंद्र के सामने श्री संजीव कुमार तिवारी व परमेंद्र पांडे अधिवक्ता के चेंबर में आयोजित हुई

0
IMG-20250323-WA0011

लखनऊ ब्यूरो

मुकेश गुप्ता

शुक्रवार को नव संवत्सर महोत्सव/ अधिवक्ता मिलन सिविल कोर्ट इकाई लखनऊ की बैठक नlरी नाटक कला केंद्र के सामने श्री संजीव कुमार तिवारी व परमेंद्र पांडे अधिवक्ता के चेंबर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता श्री राकेश पांडे अधिवक्ता व संयोजन संजीव कुमार तिवारी एडवोकेट द्वारा की गई l बैठक का संचालन प्रवीण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट के द्वारा किया गया l बैठक में तमाम अधिवक्ताओं में नव संवत्सर भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 “कॉलयुक्त “नlमक संवत्सर को उत्साह उमंग एवं संस्कारों से युक्त मनाए जाने हेतु अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया जिसमें नव संवत्सर महोत्सव समिति के संयोजक श्रीमान संजय रस्तोगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 16 वर्षों से यह महोत्सव कुड़ियाघाट गोमती के तट पर सुबह 5:00 बजे भोर के राग से एवं भुवन भास्कर भगवान की प्रथम रश्मि को अर्क देकर मनाने की वैदिक परंपरा का अनुपालन करके अपने राष्ट्र एवं समाज की मंगल कामना सामूहिक रूप से करते हुए नव संवत्सर का प्रारंभ करते हुए समिति के संबंध में उदयभान सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस वर्ष दिनांक 30 3.2025 दिन रविवार को प्रातः 5:00 बजे कुड़िया घाट सहित पांच अन्य माता गोमती के तटो पर शहर के 20 बड़े पार्कों में आयोजित करना जा रहा है सभी से आग्रह है कि नव संवत्सर को उत्साह उमंग से मनाएं l बैठक में मुख्य रूप से गणेश राय राहुल निगम हेमंत पांडे अतुल शुक्ला प्रेम कुमार श्रीवास्तव दिनेश मिश्रा मनीष त्रिपाठी अरुण पांडे संजय कटिहार अमित अग्निहोत्री सुनील मिश्रा अनिल गुप्ता मोना शुक्ला निक्की खान चंद्रभान सिंह के सी जैन सहित कई अधिवक्ता ने अपने विचार प्रस्तुत कियावक्ता मिलन सिविल कोर्ट इकाई लखनऊ की बैठक नlरी नाटक कला केंद्र के सामने श्री संजीव कुमार तिवारी व परमेंद्र पांडे अधिवक्ता के चेंबर में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता श्री राकेश पांडे अधिवक्ता व संयोजन संजीव कुमार तिवारी एडवोकेट द्वारा की गई l बैठक का संचालन प्रवीण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट के द्वारा किया गया l बैठक में तमाम अधिवक्ताओं में नव संवत्सर भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 “कॉलयुक्त “नlमक संवत्सर को उत्साह उमंग एवं संस्कारों से युक्त मनाए जाने हेतु अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया जिसमें नव संवत्सर महोत्सव समिति के संयोजक श्रीमान संजय रस्तोगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 16 वर्षों से यह महोत्सव कुड़ियाघाट गोमती के तट पर सुबह 5:00 बजे भोर के राग से एवं भुवन भास्कर भगवान की प्रथम रश्मि को अर्क देकर मनाने की वैदिक परंपरा का अनुपालन करके अपने राष्ट्र एवं समाज की मंगल कामना सामूहिक रूप से करते हुए नव संवत्सर का प्रारंभ करते हुए समिति के संबंध में उदयभान सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस वर्ष दिनांक 30 3.2025 दिन रविवार को प्रातः 5:00 बजे कुड़िया घाट सहित पांच अन्य माता गोमती के तटो पर शहर के 20 बड़े पार्कों में आयोजित करना जा रहा है सभी से आग्रह है कि नव संवत्सर को उत्साह उमंग से मनाएं l बैठक में मुख्य रूप से गणेश राय राहुल निगम हेमंत पांडे अतुल शुक्ला प्रेम कुमार श्रीवास्तव दिनेश मिश्रा मनीष त्रिपाठी अरुण पांडे संजय कटिहार अमित अग्निहोत्री सुनील मिश्रा अनिल गुप्ता मोना शुक्ला निक्की खान चंद्रभान सिंह के सी जैन सहित कई अधिवक्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *