द्वितीय भारतीय नव वर्ष मेला में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आस्था का सैलाब उमड़ा

0
IMG-20250402-WA0018

बदायूं

 

ब्यूरो रिपोर्ट

द्वितीय भारतीय नव वर्ष मेला में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आस्था का सैलाब उमड़ा

 

, महाबली हनुमान, मां दुर्गा, श्री राम दरबार की झांकियों सहित अन्त फूलों की होली में उल्लास के साथ आमजन ने मनाया भारतीय नव वर्ष, विधायकों ने भी किया कलाकारों संग नृत्य, लकी ड्रा के विजेता बने यशवर्धन शर्मा

बदायूँ 30 अप्रैल 2025। भारतीय नव वर्ष मेला समिति कल देर रात्रि नव सम्वतसर चैत्र शुल्क प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या के अवसर पर एक दिवसीय द्वितीय विशाल भारतीय नव वर्ष मेला बदायूं

क्लब प्रांगण में भव्य रुप में आयोजित किया गया। देर रात तक चले मेले में चिराग आर्ट ग्रुप, दिल्ली के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर पाण्डाल में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों द्वारा श्री राम दरबार, महाबली श्री हनुमान जी दिव्य स्वरुप, वानर सेना, काली माता का त्रिस्वरुप महिषासुर वध, राजस्थानी मटकी व चिरकुला नृत्य, ध्यानु भगत सिंह पर सवार मां दुर्गा, राधा कृष्ण महाराज की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी एवं अन्त में हुयी फूलों की होली में क्या बूढ़े क्या जवान, महिला-बच्चें सभी ने खूब आनंद लिया, पूरा पाण्डाल भारतीय संस्कृति और आध्यामिक रस में डूब गया। कलाकारों संग नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने भी नृत्य में साथ दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भा.ज.पा. क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य, विधायक बिल्सी हरीष शाक्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरुप पाठक, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. ब्रजेश कुमार सिंह, व्यवसायी श्री सूर्यप्रकाश वैश्य का समिति की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दुर्विजय सिंह शाक्य ने समिति को बधाई देते हुये कहा यह मेला भारतीय संस्कृति का परिचायक है जो हमे अपनी संस्कृति से रुबरु होने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री विशाल कहा, इस नव संवत्सर में हमें स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण एवं सामाजिक समरसता मिला कर कुल पांच परिवर्तन अपने अन्दर लाने है ताकि हम सब मिलकर एक स्वस्थ्य समाज एवं सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में सहायक बन सकें। मेले के महामंत्री डाॅ. अक्षत अशेष ने नव वर्ष मेला के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त भव्य लकी ड्रा निकाला गया जिसमें बहुत सारे इनाम से आमजन को दिये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम में उद्योगपति देवेन्द्र मिनोचा, व्यवसायी नितिन अग्रवाल, हरी अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, कमल आहूजा, विकास आहूजा, पराग गुप्ता, वीरेन्द्र धींगढा, समिति के सदस्य संघचालक श्री सुनील कुमार गुप्ता, अशोक भारती, सुबोध गोयल, डाॅ. सुवेन्द्र माहेश्वरी, विश्वजीत गुप्ता, दीपमाला गोयल, शारदेंदु पाठक, गौरव गुप्ता, डाॅ. सोनरुपा विशाल, मुनीष अग्रवाल, आशीष शाक्य, सुखदेव सिंह राठौर, रजनी मिश्रा, डाॅ. सरला चक्रवर्ती, अजय मथुरिया, आदित्य श्रोत्रिय, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, डाॅ. राजीव जौहरी, दीपक गुप्ता, मयंक प्रताप, रचित बंसल, मयंक गुप्ता, प्रशांत दीक्षित, शिवम वैश्य, जगजीवन, पंकज शर्मा, नितेश वाष्र्णेय, मुकेश वर्मा, विनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डाॅ. अक्षत अशेष एवं उपाध्यक्ष रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने किया।

प्रतियोगिता का निर्णय इस प्रकार रहा-

दिन में हुयी विभिन्न प्रतियोगियों रंगोली, समूह नृत्य, बाल रुप सज्जा व चित्र में रंग भरों में नगर के बच्चों की प्रस्तुतियों ने मेले को रचनात्मक एवं सांस्कृतिक रुप से समृद्ध बनाया। रंगोली प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम अंश द्वितीय ओजस्वी एवं तृतीय दिव्यांशी व युवा वर्ग में प्रथम रचिता शर्मा द्वितीय प्रियंका एवं ईशा सक्सेना तृतीय रहीं, किशोर वर्ग में प्रथम रिया, द्वितीय श्रुत्रि, तृतीय कौस्तुकी रही। बाल रुप सज्जा प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में वीरांश यादव प्रथम, अर्थव थरेजा द्वितीय एवं सिया तृतीय व बाल वर्ग में प्रथम समृद्धि दुआ, द्वितीय अलंकृत प्रकाश व अपूर्वा, एवं तृतीय मानवी व मुकुल मौर्य रहे। रंग भरो प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में प्रथम अक्षत सक्सेना, द्वितीय ज्योत्सना तृतीय दीप्ति सिंह रहे व बाल वर्ग में प्रथम कनिका अम्बेडकर द्वितीय सांची भारद्वाज, एवं तृतीय स्नेहा रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता किशोर वर्ग में में प्रथम शीतल केवट द्वितीय अंशी रस्तोगी ग्रुप एवं प्रियांशी शाक्य ग्रुप तृतीय रहे। बाल वर्ग में अनिका गुप्ता ग्रुप प्रथम व काव्या श्रीवास्वत ग्रुप द्वितीय रहा। प्रतियोगिता के निर्णायकों में सीमा रानी, डाॅ. शुभ्रा माहेश्वरी, डाॅ. गार्गी बुलबुल, रचना शंखधार, तनूजा सक्सेना, सीमा चैहान, नीतृ मिश्रा रहे। सभी विजयी प्रतियोगियों को कार्यक्रम के अन्त में सम्मानित किया गया।

लकी ड्रा का परिणाम इस प्रकार रहा –

प्रथम विजेता यश वर्धन शर्मा को कूलर, द्वितीय विजेता कन्हैया साहू को मिक्सी, तृतीय सतीश कश्यप को गैस चूल्हा, चतुर्थ अनूप राठौर एवं पंचम विजेता सुमित मोहन मिश्रा को दीवार पंखा, छठा पुरस्कार से पन्द्रहवें पुरस्कार के लिए कनुप्रिया, राकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, रेखा सिंह, प्रदीप कुमार, नीना गुप्ता, नीलम शर्मा, कंचन सक्सेना, हेमा, अतुल रस्तोगी, सोलवें पुरस्कार से बीसवें पुरस्कार के रुप में दीवार घड़ी तृप्ती, सुनीती, संजय गर्ग, लालाराम वर्मा, वंश रस्तोगी को समिति के सदस्यों द्वारा प्रदान किये गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *