स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात
– पिता जी केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी साथ थे
रेवाड़ी , 2 अप्रैल – आदर्श शर्मा हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की और हरियाणा में स्वास्थ्य परियोजनाओं से संबंधित चर्चा की। इस अवसर पर उनके पिता जी केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन , योजना तथा कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी साथ थे।
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने आशीर्वाद लिया और प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री को उन्होंने अवगत करवाया कि वर्ष 2015 में उन्होंने पानीपत से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की जो शुरुआत की गई थी उस वक्त हरियाणा में लिंगानुपात 1000 लड़कों की तुलना में मात्र 871 था , लेकिन प्रधानमंत्री के आह्वान और हरियाणा सरकार के प्रयासों की बदौलत अब यह लिंगानुपात 910 तक पहुँच गया है। लेकिन प्रदेश सरकार इस अनुपात को समान करने के लिए गहन प्रयास कर रही है।
बाद में मीडिया से बातचीत में कुमारी आरती सिंह राव ने कानून बनाकर केंद्र सरकार द्वारा नए वक़्फ़ बोर्ड में महिलाओं को शामिल किये जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इससे महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिचित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अब वक्फ बोर्ड में शिया, सुन्नी और महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि वक्फ का मामला धर्म से नहीं, बल्कि संपत्ति की सुरक्षा से जुड़ा है इसमें ग़रीब तबके के लोगों और महिलाओं की भागीदारी से मुसलमान बहन -भाइयों के हित में कल्याणकारी कदम उठाने में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि श्री मोदी जी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री हैं , उन्होंने मुस्लिम समाज की बहनों को तीन तलाक के काले कानून से मुक्ति दिलाकर महिलाओं के मन से हमेशा के लिए बेवजह के “गुमानी” तलाक के डर को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महिलाओं और गरीब वर्ग के सबसे बड़े हितैषी हैं।