मड़ौली खुर्द में अवैध खनन/परिवहन जोरों पर

*ब्रेकिंग न्यूज*
*बांदा*
*मड़ौली खुर्द में अवैध खनन/परिवहन जोरों पर*
जिला प्रशासन की कार्यवाही से बेखौफ बालू माफिया अवैध खनन व परिवहन कर प्रशासन को चुनौती दे रहा है पैलानी तहसील अंतर्गत में मड़ौली खुर्द खदान संचालित बालू खदान का संचालक खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां अवैध खनन व ओवरलोडिंग का खेल खेल रहा है
जिला प्रशासन के द्वारा कई बालू खदानों में छापेमारी की है जहां करोड़ों रुपए का जुर्माना भी ठोका है लेकिन मड़ौली खुर्द पैलानी खदान माफिया नितिन यादव कि अवैध खनन व परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा मड़ौली खुर्द खदान का संचालक एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है अवैध खनन परिवहन कर सरकार के राजस्व को चूना लगा रहा है माफिया की मैनेजमेंट पावर नितिन यादव लगातार अपना काम कर रहा है जिससे खदान में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है *न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*