मनोज यादव जिला प्रमुख ने किया मंदिर मुख्य द्वार का उदघाटन 

0
IMG-20250402-WA0017

मनोज यादव जिला प्रमुख ने किया मंदिर मुख्य द्वार का उदघाटन

रेवाड़ी आदर्श शर्मा

जिला प्रमुख मनोज यादव ने आज भैरामपुर भडगी में बाबा कैमला मंदिर के मुख्य द्वार का उदघाटन किया। इस मौके पर मनोज यादव ने कहा संत हमारे समाज को प्रेरणा देते हैं और समाज को आगे बढ़ाते हुए आदर्श स्थापित करते है। संतों द्वारा दिखाई गए मार्ग से इंसान समाज में उन्नति करता है। मनोज यादव ने कहा मनुष्य को धर्म के प्रति आस्था रखते हुए दान पुण्य करते रहना चाहिए । दान करते से संपति और ख्याति बढ़ती है। इस मुख्य द्वार का निर्माण ताराचंद व अशोक कुमार ने अपने माता पिता करतार सिंह और शांति देवी की याद में बनवाया है। इस मौके पर जिला प्रमुख के साथ उपजिला प्रमुख प्रतिनिधि अनिल रायपुर जिला पार्षद महेंद्र सिंह सरपंच पूनम देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *