सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील की यह कार्यवाही..

0
IMG-20241231-WA0012

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील की यह कार्यवाही..

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-02 के अन्तर्गत हौली चौक, कायस्थान, सहारनपुर में पील्लास माना द्वारा भूतल पर लगभग 60 वर्गमी० में व्यवसायिक निर्माण कार्य एवं हीरागंज / कुबेर मार्केट के प्रथम तल पर सर्राफा बाजार, सहारनपुर में सचिन द्वारा लगभग 10 वर्गम० क्षेत्र में एक दुकान बनाकर ऊपर दीवारो का निर्माण कार्य को आज दिनांक 31-12-2024 में सील किया गया। सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय एवं सचिव के निर्देशों में की गयी.उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता), शोएब आलम (अवर अभियन्ता),अमरनाथ (मेट) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की और से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी News AVP

सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed