लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने फैशन शो, डांस और गेम के साथ नववर्ष उत्सव आयोजित किया

0
IMG-20250104-WA0001

लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने फैशन शो, डांस और गेम के साथ नववर्ष उत्सव आयोजित किया

मुजफ्फरनगर रेडिएंट होटल मेरठ रोड पर लायंस क्लब उन्नति ने अपने लायन परिवार के सदस्यों के साथ बॉलीवुड थीम पर रैंप पर फैशन शो व नाच गाकर, गेम खेलकर धूमधाम से आयोजित किया नववर्ष प्रोग्राम कार्यक्रम को प्रोग्राम चेयरमैन लायने शिवांगी गर्ग एवम लायनेड शालू मित्तल के संयुक्त एवं कुशल संयोजन में आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल ने एक कविता सुनाकर सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाये दी, उसके बाद क्लब के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, ये जानकारी क्लब के मीडिया चेयरमैन एवम डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कंसल ने दी एवं सभी लायन लायनेड सदस्यों ने वालीवुड थीम पर सभी लॉयनेड ने विभिन्न प्रकार अभिनेत्रियों व एक्टर की ड्रेस में फैशन शो, सम्बन्धित गानों पर डांस किया व प्रतिस्पर्धापक गेम खिलाए गए बच्चों ने भी विभिन्न गानों पर डांस किया, प्रोग्राम में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी सीए लायन अजय अग्रवाल, रीजन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन, लायन तनुजा ऐरन,लायन लायन शिशिर सिंगल, पूर्व अध्यक्ष लायन निखिल मित्तल, लायन मनीष जैन,अर्चना जैन, लायन हिमांशु गुप्ता, सोम्मया गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष लायन अमित गर्ग, रुचि मित्तल, लायन अमित मित्तल वन्दना मित्तल, लायन कपिल गर्ग, रिंकी गर्ग, लॉयन प्रतिभा बंसल, लायन डॉक्टर प्रवेश, लायनेड अनुपमा कर्णवाल, लायन दिनेश गर्ग, नेहा गर्ग, लायन मुकुल गोयल, नीतू गोयल, लायन सचिन गोयल,खुशबू गोयल, लायन राजीव माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी, लायन नितिन गोयल, प्रगति गोयल,लॉयन महेश जिंदल, अनीता जिंदल, लायन आकाश अग्रवाल निधि अग्रवाल, लायन राहुल महेश्वरी, रचना महेश्वरी, लायन राजेश मित्तल,अनुराधा मित्तल, आदि सभी ने वालीवुड हीरो हीरोइन के रूप में बनकर अपनी प्रस्तुति दी प्रोग्राम मे बढ़चढ़ कर मनोरंजन किया व कार्यक्रम में चारचांद लगाए।

कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के बाद अंत नववर्ष प्रोग्राम में प्रथम स्थान लायन रचना महेश्वरी, दूसरे स्थान पर लायन वंदना मित्तल और तृतीय स्थान लायनेड अनिता जिन्दल को चुना गया एवम सभी प्रतिभागी लायनेड को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा स्वादिष्ट रात्रि भोज का आनन्द लिया, और सुन्दर प्रोग्राम के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *