सिप अबैकस नई मंडी बना चैंपियन

0
IMG-20241224-WA0008

सिप अबैकस नई मंडी बना चैंपियन

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिप अबैकस नई मंडी मुजफ्फरनगर ने रीजनल प्रतियोगिता में चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 800 बच्चों ने विभिन्न लेवल में प्रतिभा किया। नई मंडी सेंटर के सात बच्चों ने अपने-अपने लेवल में चैंपियन ट्रॉफी जीती ।यहां के बच्चों ने 7 चैंपियन, 31 सुपरस्टार, 49 स्टार और 56 परफॉर्मर अवार्ड जीत कर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना दबदबा कायम किया।

इशिका गर्ग ग्रैंडमास्टर सी,अरिन मित्तल ग्रैंडमास्टर बी, हृदय कुचछल ग्रैंडमास्टर ए ,यश शर्मा 3b, भवी गर्ग 3a कुणाल सिंह 2a वंश जैन 1a में चैंपियन घोषित किए गए।

इस प्रतियोगिता में बच्चों का हुनर देखने के लिए लगभग 1500 अभिभावकों एवं अतिथियों ने भी हिस्सा लिया। दो राउंड के इस प्रतियोगिता में बच्चों को 11 मिनट में 320 प्रश्न हल करने थे। वहां उपस्थित सभी अतिथि एवं अभिभावक बच्चों को इतनी तेज गति से गणित के प्रश्नों को हल करते देखकर अचंभित हुए। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ से लोकसभा सदस्य एवं बहुत चर्चित रामायण सीरियल के मुख्य पात्र अरुण गोविल जी के साथ सिप अकादमी के मैनेर्जिंग डायरेक्टर श्री दिनेश विक्टर उपस्थित थे ।अरुण गोविल जी बच्चों की प्रतिभा को देखकर काफी उत्साहित हुए उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिता अपने जीवन में पहली बार देखी थी उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए कहा की बच्चों को एक डिसिप्लिन में रहकर हर रोज अपनी पढ़ाई की और प्रतियोगिताओं की तैयारी करनी चाहिए। माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करना चाहिए । आज का युग सुपरसोनिक युग है जिसमें जो बच्चे भी तेज गति से कार्य करेंगे वही आगे सफलता प्राप्त करेंगे । श्री दिनेश विक्टर जी ने कहा कि सिप एकेडमी पिछले 21 वर्षों से हमारे देश और विदेश में इस कला को बच्चों तक पहुंचाने की भरसक कोशिश कर रही है और हमारे बच्चे प्रत्येक विधा में आगे बढ़ते जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विशेष अतिथि के रूप में दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री असीम कुमार दुबे और उनकी पत्नी डॉक्टर नूपुर दुबे, ब्रेंस एडु वर्ल्ड की प्रिंसिपल श्रीमती जसलीन कौर, 10 न्यूज़ के फाउंडर श्री गजानन माली और मेरठ प्रिंटिंग संगठन के अध्यक्ष श्री मनोज बाटला जी उपस्थित थे। असीम दुबे जी ने कहा कि “प्रतियोगिता में कितनी तेज गति से यह बच्चे सारे सवालों को हल कर रहे हैं और उनके आसपास कितने गेस्ट इनको देख रहे हैं उसके पश्चात भी उनकी एकाग्रता भंग नहीं हो रही है तो मेरे अनुसार आज प्रत्येक बच्चे को अबेकस सीखने की जरूरत है ।

इस प्रतियोगिता को चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर उत्साहित सेंटर डायरेक्टर श्रीमती रीना अग्रवाल ने कहा कि पिछले 18 सालों से उनका यह सेंटर नहीं मंडी में स्थित है और यहां के बच्चे सभी प्रदेश,रीजनल, नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और वहां पर अपने शहर का और केंद्र का परचम लहराते हैं । इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर एकाग्रता बुद्धिमत्ता तेज लिखने की गति मेमोरी और कॉन्फिडेंस आता है इसी केंद्र की एक छात्र सुश्री अनुष्का जैन जो विश्व की सुप्रसिद्ध जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी जोकि अमेरिका में स्थित है वहां से कंप्यूटर साइंस में बैचलर कर रहे हैं इस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में स्थान प्राप्त करना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है ।अनुष्का ने बताया कि अमेरिका में भी जब वह कार्य करती हैं तो वहां के सभी बच्चे उनसे पूछते हैं कि आप कैसे इतनी एकाग्र होकर कार्य कर पाती हो कैसे इतनी जल्दी अपना काम पूरा कर लेती हो। वह अपनी प्रतिभा का पूरा श्रेय सिप अबेकस नई मंडी की टीम को देती है ।रीना अग्रवाल ने बताया कि अनुष्का जैन जैसे हजारों बच्चे उनके सेंटर से कोर्स को पूरा करने के पश्चात अपने विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अच्छे कार्य कर रहे हैं आज की इस प्रतियोगिता में गुंजन भार्गव मोनिका अग्रवाल और चेरी गर्ग को सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका का सम्मान भी प्राप्त हुआ चैंपियन बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ उनके गुरु रीना अग्रवाल गुंजन भार्गव मोनिका अग्रवाल चेरी गर्ग पूजा शर्मा और पारुल बालियान को भी पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता में विशेष तौर पर सीए अजय अग्रवाल मोनिका जैन,पीयूष राठी, दीपिका तायल, अमृता माहेश्वरी, संजौली जैन , शालिनी शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed