गृहकर व जलकर बढ़ाए जाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
देवबंद : गृहकर व जलकर बढ़ाए जाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। नगर पालिका परिषद द्वारा शिक्षक नगर देवबंद निवासी सतीश त्यागी पर गृहकर व जलकर बढ़ाए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में नगर पालिका से कर को बढ़ाने संबंधी जवाब तलब किया है। सतीश त्यागी ने बताया कि इंसाफ न मिलने के चलते उन्हें हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। हाईकोर्ट ने नगर पालिका के अधिकारियों से पूछा है कि 350 रुपये के स्थान पर गृह व जलकर को बढ़ाकर 8760 रुपये किस आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके रेलवे रोड स्थित 20 साल पुराने मकान पर गृह व जलकर बढ़ाकर भेजा गया। वह अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा पांच साल का कर चुकता करने के बाद भी उसे फिर से बिल में लगाकर भेज दिया गया। जबकि उनके मकान के बराबर में अन्य लोगों पर कर पूर्व की तरह भेजा जा रहा है। अब उन्होंने हाइकोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाई है।