ई-केवाइसी नहीं कराने वाले लाभार्थी किसान पीएम किसान सम्मान निधि से रह सकते है वंचित

सहारनपुर : ई-केवाइसी नहीं कराने वाले लाभार्थी किसान पीएम किसान सम्मान निधि से रह सकते है वंचित

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र जिले के दो लाख 98 हजार किसानों में से एक लाख 43 हजार जिन किसानों ने ई-केवाइसी नहीं कराई है वे हर साल केंद्र से मिलने वाली छह हजार रूपए की धनराशि से वंचित रह सकते है। उप निदेशक कृषि डा. राकेश कुमार ने आज यह जानकारी दी।
डा. राकेश कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई- केवाइसी कराना जरूरी है। इसके लिए प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल पर ई-केवाइसी विकल्प चुनना होगा। आधार कार्ड नंबर दर्ज कराने के बाद पोर्टल पर आए ओटीपी को भरना होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मई का समय है। पात्र लाभार्थी किसानों को 11 वीं किश्त मिलेगी। अभी तक आधे पात्र किसानों ने नई प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। जिससे वे 11 वीं किश्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। वर्तमान में जिले में दो लाख 98 हजार 759 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि के रूप में दो-दो हजार रूपए की तीन किश्तों में सालाना छह हजार रूपए मिलते है।