महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसायटी रजि० द्वारा निर्जला एकादशी पर गोयल टूर एण्ड ट्रेवर्स पर लगाई गई छबील

IMG-20240618-WA0017

*महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसायटी रजि० द्वारा निर्जला एकादशी पर गोयल टूर एण्ड ट्रेवर्स पर लगाई गई छबील*

*नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप ने की ठंडे रूहअफजा वितरण की शुरुआत*

 

महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसायटी रजि० द्वारा निर्जला एकादशी पर गोयल टूर एण्ड ट्रेवर्स रूड़की रोड़ पर विशाल छबील लगाकर ठंडे रूहअफजा का वितरण किया गया जिसकी शुरुआत नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी स्वरुप द्वारा की गई। अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी को राजीव बंसल व प्रवीण गुप्ता ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसायटी के प्रदेश संरक्षक राजीव बंसल, प्रदेश कोषाध्यक्ष विपिन गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, प्रदेश संयोजक अखिलेश जिंदल एड०, आकाश गोयल, रजत गोयल, संदीप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता (पी आर ओ), प्रमोद त्यागी जिला महामंत्री अ०भा०उ० व्यापार मंडल, रमेश चन्द गुप्ता, अभिषेक गर्ग (बजरंग दल), मांगेराम त्यागी सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही।