उत्तराखंड देवभूमि  में भवाली स्थित कैंची धाम में बाबा नीम करोली जी महाराज एवं साइ कुटी में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्तों का आना-जाना लगा रहता है

IMG-20240617-WA0005

उत्तराखंड देवभूमि

ब्यूरो रिपोर्ट

भवाली स्थित कैंची धाम में बाबा नीम करोली जी महाराज एवं साइ कुटी में देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्तों का आना-जाना लगा रहता है कैंची धाम पहुंचकर भक्तों द्वारा बताए गए अपने अनुभव एवं रहस्य बहुत ही अद्भुत एवं अलौकिक होते हैं कहते हैं एक समय में यह है स्थान जंगल था जो नीम करोली महाराज एवं स्वामी साइ सेवक महाराज की तपस्या एवं सिद्धि से आज भक्तों के लिए एक आस्था का केंद्र बन चुका है पर्वतों के बीच स्थित है यह दोनों मंदिर यहां आने वाले भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं साइ कुटी में एक गुफा है जहां स्वयं साक्षात भोलेनाथ विराजमान है आने वाले भक्त यहां गुफा के अंदर शिवलिंग पर जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं