व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर की सदर बाजार इकाई ने बनाया बड़े धूमधाम से होली मिलन समारोह

IMG-20250313-WA0073

*व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर की सदर बाजार इकाई ने बनाया बड़े धूमधाम से होली मिलन समारोह*

 


*सदर बाजार इकाई के महामंत्री अतुल सिंगल* के द्वारा जानकारी दी गई आज व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल की सदर बाजार इकाई

के द्वारा सदर बाजार कचहरी वाली गली में बड़ी धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता द्वारा की गई और संचालन जनार्दन विश्वकर्मा जिला महामंत्री ओर बिजय शर्मा के द्वारा किया गया!
होली मिलन समारोह का आयोजन इकाई प्रभारी प्रवीण पायल इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, अक्षित अग्रवाल देवेश फ
गर्ग, अतुल सिंघल आदि रहे !

होली मिलन समारोह के *मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विजय शुक्ला ,उद्योगपति विकास स्वरूप, विशिष्ट अतिथि सुनील तायल व्यापारी नेता, तरुण मित्तल व्यापारी नेता ,और विश्वदिप् गोयल रहे आई डी बी आई बैंक मैनेजर साहिबा नीति कोहली जी ओर फील्ड ऑफिसर गौरव अरोरा जी रहे!*


सर्वप्रथम इकाई प्रभारी प्रवीण तायल द्वारा अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता का टोपी और पटका पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ,इकाई महामंत्री अतुल सिंगल, अक्षत अगरवाल, देवेश गर्ग अंकुर गोयल के द्वारा मुख्य अतिथि गण का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में देवबंद से आये कलाकारों ने श्री कृष्णा राधा जी की झांकी ,बरसाना की लठ वाली होली ,मोर और मोरनी का नृत्य और होली फागुन के गीतों के साथ सबको बधाई दी गौरव स्वरूप के द्वारा सभी को सुंदर गीत का सुनाया गया और होली की बधाई दी गई सुनील तायल और विजय शुक्ला के द्वारा मनमोहन नृत्य किया गया जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता द्वारा इकाई प्रभारी प्रवीण तायल इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल , इकाई महामंत्री अतुल सिंगल एवं अन्य समस्त आयोजक् गण को शानदार होली मिलन कार्यक्रम समारोह की बहुत-बहुत बधाई दी गई और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


मुख्य रूप से आकाश अग्रवाल अक्षत अगरवाल देवेश गर्ग प्रवीण पायल मनी सिंगल अतुल सिंगल अनिल त्यागी अनिल शर्मा रजनीश बंसल अंकुर गोयल विभु गर्ग पीयूष गोयल अतुल सिंगल राजीव गर्ग नितिन कपूर आशीष बिंदल विजय बता वैभव त्यागी विनीत धीमान प्रवीण उपाध्याय राजेंद्र प्रसाद गर्ग विपिन गुप्ता राजेश भाटिया मनोज गुप्ता विजय शर्मा रॉबिंसोंगल अमरीश गर्ग रजनीश गर्ग लवी बंसल,अमित शील,अमित गुप्ता एडवोकेट,आकाश गुप्ता, आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे!

You may have missed