जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुज्जफर नगर द्वारा गीता यज्ञ व छबील का आयोजन

IMG-20240613-WA0005

जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुज्जफर नगर द्वारा गीता यज्ञ व छबील का आयोजन।

महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के संरक्षक एड अमर कान्त गुप्ता  कि पूजनीय माता जी स्व.श्री मती कृष्णा कुमारी जी कि तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर आज दिनांक 12-06-2024 दिन बुधवार को प्रात 8:00 बजे से गीता यज्ञ व छबील का आयोजन कृष्णा चैम्बर छोले भटूरे वाली गली पी.एन. बी. बैंक से आगे मुजफ्फर नगर में अयोजित किया गया।

जिसमे पण्डित कृष्णा नंद जी के द्वारा विधि वत पूजन कराकर एवम गीता जी के अष्टादश श्लोक के पाठ के साथ हवन यज्ञ कराया गया । तत्पश्चात श्रद्धा पूर्वक ठंडाई वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्याम लाल बंसल, कुंज बिहारी अग्रवाल, एड अमर कांत गुप्ता, कमल गोयल, गिरीश अग्रवाल,अतुल कुमार गर्ग, सुभाष गर्ग, लोकेश चंद्रा, अजय गर्ग,रामबीर सिंह, एड.आलोक गर्ग, प्रमोद सिंघल, एड. मो आलम, विक्रांत गोयल, सार्थक गुप्ता, वत्सल गुप्ता, डा निशा गुप्ता , सुभाष गोयल,श्री विजय शंकर शर्मा एड राहुल एड संजीव मित्तल , संजीव राने आदि का पूर्ण सहयोग रहा यह जानकारी श्री कृष्ण कृपा

जीओ गीता परिवार,मुजफ्फर नगर के महा मंत्री अतुल कुमार गर्ग ने दी।