उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन व कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 8 व 9 जून को राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा के जी०एल० ए० यूनिवर्सिटी के हाल में किया गया
उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन व कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 8 व 9 जून को राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा के जी०एल० ए० यूनिवर्सिटी के हाल में किया गया।
जिसमें उत्तर प्रदेश के अगल अलग जिलों से आए चयनित 450 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमे डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में मुजफ्फरनगर से चयनित 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया,
अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले काव्या वत्स , आदित्य धनराज कौशिक सिद्धांत ,आर्यन , केशव , अक्षरा चौधरी, व रजत पदक अवनी, दिव्यम ,विशु पाल , अवि पाल , कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में आयुष्मान कंचन, उदित कुमार, विशेष देववशिष्ट, सोनाक्षी ,लव ,कार्तिक रोहिल रुद्रांश मलिक ने मुज़फ्फर नगर का नाम रोशन किया किरिष्टल धीमान ने भी मे अच्छी टक्कर देते हुए वाह वाही बटोरी मुजफ्फरनगर से रेफरी के रूप में सेक्रेटरी जनरल शिहान राजेश कौशिक व जानसठ से सेंसेई निखिल आर्य ने भूमिका निभाई टीम कोच,
के रूप मे अदित्य धनराज कोशिक रहे , टीम को उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के सेक्रेटरी सिंहान अमित गुप्ता, शिहान वैकुंठ सिंह, योगेश कालरा ने टीम ट्रॉफी देकर समस्त टीम को सम्मानित किया। दो माह बाद चुनींदा खिलाडी राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे