जनपद लोकपाल( मनरेगा) नीरज शर्मा ने किया स्थलीय निरीक्षण

जनपद लोकपाल( मनरेगा) नीरज शर्मा ने किया स्थलीय निरीक्षण

 

मनरेगा के कार्यों को लेकर की गई शिकायतों के संदर्भ में जांच करने के लिए जिला मुजफ्फरनगर के लोकपाल (मनरेगा) नीरज कुमार शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया एवं सभी पक्षों को सुना एवं उन्हें शिकायत से संबंधित अभिलेख / पत्रावली एवं समस्त साक्ष्य के साथ लोकपाल कार्यालय विकास भवन मुजफ्फरनगर में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया । खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू मैं एक किसान राजेंद्र कुमार पुत्र फेरू सिंह निवासी ग्राम बडसू की शिकायत पर मनरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्य के विषय में शिकायत के संदर्भ में लोकपाल मुजफ्फरनगर नीरज कुमार शर्मा ने खतौली ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी, ग्राम सचिव , तकनीकी सहायक एवं शिकायतकर्ता साथ स्थलीय जांच की एवं निरीक्षण किया।

संबंधित पक्षों से समस्त समस्त विषयों की जानकारी प्राप्त की एवं एवं समस्त साक्ष्य निर्धारित समय में लोकपाल कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए विकासखंड खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बड़सू में मनरेगा कार्यो में वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी नाली के दोनों और मिट्टी लगाने का कार्य दर्शाकर मनरेगा विभाग से पैसा निर्गत कर लिया गया है लेकिन मौके पर उक्त कार्य नहीं किया गया है आदि का आरोप लगाते हुए सरकारी नाली के दोनों और पैमाइश के अनुसार मिट्टी लगवाने एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था शिकायत के बिंदुओं को संदर्भ में जिला लोकपाल मनरेगा मुजफ्फरनगर नीरज शर्मा ने शिकायतकर्ता व संबंधित पक्षों को मौके पर बुलाकर स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के समय मनरेगा द्वारा,

करवाई गई इस कार्य को करने वाले श्रमिक भी मौके पर आ गए उनसे भी बातचीत की गई और उनका पक्ष भी जाना गया इस अवसर पर विकास खंड खतौली के खंड विकास अधिकारी कुमारी विशाखा, ग्राम सचिव अवधेश कुमार एवं तकनीकी सहायक उपेंद्र कुमार ,ग्राम प्रधान जयपाल सिंह के साथ-साथ अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।