चुनाव और त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर एसडीएम और सीओ को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया

देवबंद: चुनाव और त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर एसडीएम और सीओ को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। नगर सुरक्षा एवं शान्ति समिति और उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में एसडीएम देवबंद दीपक कुमार और सीओ देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी को उत्तरप्रदेश विधान सभा चुनाव 2022, होली, ईदुल फितर समेत सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। देवबंद नगर के मोहल्ला ख़्वाज बख़्श में मसूदी मंज़िल में आयोजित कार्यक्रम में नगर सुरक्षा एवं शान्ति समिति थाना देवबंद के अध्यक्ष अंसार अहमद मसूदी ने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था ने पिछले पांच माह में विधान सभा चुनाव, होली, रमज़ान और ईदुल फितर पर जिस तरह शान्ति एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा है इसके लिए सभी नगरवासी उनके आभारी हैं। उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ओमपाल ने कहा कि देवबंद सदा से अमन, भाईचारे, एकता और अखंडता का राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र बिंदु रहा है और प्रशासनिक व्यवस्था ने इसमे चार-चांद लगा दिए है। इस मौके पर एसडीएम देवबंद दीपक कुमार और सीओ देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने भी सम्मानित समाज द्वारा प्रशासन को सहयोग किए जाने पर आभार जताया। इस दौरान देवबंद कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, इंस्पेक्टर यतेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। संचालन कमल देवबंदी ने किया।