नानौली आग पीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद हाजी फजलुर्रहमान

IMG-20220518-WA0017

सहारनपुर : नानौली आग पीड़ितों से मिलने पहुंचे सांसद हाजी फजलुर्रहमान

 

सरकार से बेहट के घाड़ क्षेत्र में आवासीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मांग की

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव नानौली में आग लगने से 9 गरीब परिवारों के टीन शेड व फूस के घर जल जाने पर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की। सांसद ने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया और मौके पर ही सहारनपुर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से पीड़ितों को मुआवज़ा दिलवाए जाने के संबंध में वार्ता की। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि बेहट क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के स्टेशन को स्थापना का मांग दशकों पुरानी है। उन्होंने खुद भी इस मामले को कईं बार लोकसभा में उठाया है और सरकार से पत्राचार भी किया है लेकिन आज तक इस सम्बंध में कोई ठोस कार्यवाही शुरू नहीं की गई। आज भी बेहट क्षेत्र में फायर ब्रिगेड स्टेशन की भूमि आवंटन की फाईल शासन से स्वीकृति का इंतज़ार कर रही है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि नानौली में भी कल जब लोगों के घरों में आग लगी तो ग्रामीणों ने अधिकारियों को जानकारी दी लेकिन देरी के कारण ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसमें वह सफल नहीं हुए। आग से ग्रामीणों के घर में रखा सामान और जमा पूंजी जलकर राख हो गई। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि घाड़ क्षेत्र में आज भी अधिकतर परिवार झोपड़ी नुमा घर बनाकर ही रहते हैं। गर्मियों के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही इन लोगों को आग लगने का खतरा सताने लगता है। इसीलिए सरकार को चाहिए की इस क्षेत्र में लोगों को समुचित आवासीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष योजना बनाए। इस दौरान बसपा के बेहट विधानसभा अध्यक्ष बबलू कुमार एडवोकेट, मुन्नू खान, मुमताज़ प्रधान नानौली, जब्बार पूर्व प्रधान नानौली, राव नसीम, फुरकान पूर्व प्रधान, अयाज़ प्रधान शेखपुरा, धर्मसिंह, संजय शर्मा एडवोकेट, अब्दुल वहाब, अनीस, स्वराज सिंह पूर्व प्रधान भूलनी, डॉक्टर सालिम बेहट विधानसभा महासचिव बसपा, हैदर अंसारी, सय्यद हस्सान आदि मौजूद रहे।

You may have missed