सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही..

 

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 04 के अन्तर्गत यूको बैंक के सामने आम के बाग के पीछे, मल्हीपुर, सहारनपुर में नशीम,शमशाद,गफूर,बशीर व आदि द्वारा लगभग 08 बीघा भूमि पर सड़को व प्लाटो का डिमार्केशन का कार्य एवं पेपर मिल रोड़, सहारनपुर में बिन्नी जैन द्वारा लगभग 3000 वर्गमी० क्षेत्रफल पर भूमि का सीमांकन कर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण तथा भूमि के समतलीकरण हेतु मिट्टी भराव का कार्य करते हुए स्थल पर एक अनाधिकृत मानचित्र के आधार पर भूखण्डो का विक्रय के कार्य को आज दिनांक 17-11- 2023 को ध्वस्त किया गया ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव मोहदय के निर्देशो में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही. डी.के.शर्मा (सहायक अभियन्ता) सुधीर कुमार (अवर अभियन्ता).शमीम अखतर (अवर अभियन्ता). मदनपाल (मेट) विश्वास कुमार शर्मा (मेट) रिजवान अली (मेट आउटसोर्सिंग),वैभव (मेट आउटसोर्सिंग) एवं आबिद (वाहन चालक आउटसोर्सिंग) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए. सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है. एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहारनपुर News AVP