युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुलिस छात्र अनुभव अभिगमन नामक इंटर्नशिप कार्यक्रम 1 नवम्बर, 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुलिस छात्र अनुभव अभिगमन नामक इंटर्नशिप कार्यक्रम 1 नवम्बर, 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है। जिसमे जनपद स्तर पर मुजफ्फरनगर में एस0पी0 क्राइम श्री प्रशांत कुमार प्रसाद को पुलिस नोडल अधिकारी तथा श्री राम कॉलेज के बायोसाइंस प्रवक्ता श्री अंकित कुमार को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त इसमें विश्वविद्यालय द्वारा जनपद के विभिन्न कॉलेजों से पांच -पांच प्रतिभाशाली स्वयंसेवको का चयन किया गया जिसमें लगभग 14 छात्रों का चयन श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ 31 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में एसपी क्राइम श्री प्रशांत कुमार प्रसाद के अध्यक्षता में अभिमुख कार्यक्रम के माध्यम से किया गया था जिसमें जनपद के विभिन्न स्थानों के क्षेत्राधिकार तथा थाना प्रभारी और समस्त महाविद्यालय के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की 30 दिनों की इंटर्नशिप जनपद के विभिन्न थानों में चल रही है। इन थानों में मुख्य रूप से थाना कोतवाली सिविल लाइन नई मंडी तथा थाना मीरापुर सिखेड़ा शाहपुर मंसूरपुर खतौली को चुना गया। ये स्वयंसेवक जनपद के चयनित थानों में जाकर प्रत्येक दिन पुलिस की कार्यशैली को सीख रहे है जिसमे FIR लिखना, घटनास्थल का निरीक्षण, भीड़ प्रबंधन, अपराध के प्रकार और साथ ही पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली भी सीखने को मिलेगी।