भूसे की जमाखोरी करने वालों पर होगी कडी कार्यवाही, गौशालाओं में भूसा आपूर्ति सुनिश्चित करें :- डीएम अखिलेश सिंह
सहारनपुर : भूसे की जमाखोरी करने वालों पर होगी कडी कार्यवाही, गौशालाओं में भूसा आपूर्ति सुनिश्चित करें :- डीएम अखिलेश सिंह
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित गोआश्रय स्थलों एवं पंजीकृत गौशालाओं पर संरक्षित गोवंश हेतु भूसे की उपलब्धता के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। डीएम अखिलेश सिंह ने भूसे की जमाखोरी करने वालों को चिन्हित कर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा जनपद से उत्तराखण्ड जाने वाले भूसे पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होने समस्त भूसा विक्रेताओं, सप्लायरों को जनपद में संचालित गोआश्रय स्थलों एवं पंजीकृत गौशालाओं में प्राथमिकता में भूसा आपूर्ति एवं टैण्डर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा यदि भूसे की जमाखोरी पायी जाती है तो प्रशासन द्वारा कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार सक्सेना ने अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान में भूसे की उपलब्धता एवं बढते हुये भाव के कारण पशुपालकों, गौशाला संचालकों को अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड रहा है, जिसका मुख्य कारण भूसे की जमाखोरी व हरियाणा, पंजाब राज्यों से आने वाले भूसे पर रोक लगा होना है। बैठक में उपस्थित भूसा विक्रेताओं, सप्लायरों ने निकटवर्ती राज्यों के जनपद यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, अंबाला, कैथल, करनाल, पटियाला, बरनाला आदि से भूसा लाने पर प्रतिबंध हो हटाये जाने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने निकटवर्ती राज्यों से भूसा लाने पर लगे प्रतिबंध हो हटाये जाने हेतु आश्वस्त किया। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जनपद के प्रमुख भूसा विक्रेता, सप्लायर, पंजीकृत गौशालाओं के संचालकगण तथा डेरी पालकों ने प्रतिभाग किया।