सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा… जोन-01 के अन्तर्गत रेलवे फाटक से आगे बांई ओर टपरी रोड़ पर धर्मवीर सिंह द्वारा लगभग 25 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा…
जोन-01 के अन्तर्गत रेलवे फाटक से आगे बांई ओर टपरी रोड़ पर धर्मवीर सिंह द्वारा लगभग 25 बीघा भूमि पर अवैध कालोनी को ध्वस्त किया गया और जोन -04 के अन्तर्गत रजवाहा पटरी रोड़, निकट एस.पी.कान्वेन्ट स्कूल, सहारनपुर में अक्षय त्यागी द्वारा निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया वही जोन- 01 के अन्तर्गत कुम्हारहेड़ा, सीमेन्ट गोदाम के पास राकेश कुमार छाबड़ा द्वारा भूतल पर लगभग 30/60‘ के क्षेत्र में भूतल पर आर. सी. सी. कालॅम व दीवारो का निर्माण कार्य कुर्सी तल से लगभग 2‘-0 ऊँचाई तक करने एवं कुम्हारहेड़ा एवं सीमेन्ट गोदाम के पास श्री रमेश कुमार छाबड़ा द्वारा लगभग 30/60‘ के क्षेत्रफल में आर0सी0सी0 कालॅम बनाते हुए प्लिन्थ लेवल से ऊपर निर्माण कार्य को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी है..उक्त कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय एवं सचिव के निर्देशों में की गयी अनिल कुमार मिश्रा(अधिशासी अभियन्ता) पी0के0शर्मा(सहायक अभियन्ता) शील कुमार जैन (अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी है और आगे भी अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही जारी रहेगी ll अतःअपील की जाती है स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
ब्यूरो-अमित नेगी
सहारनपुर