मवी खुर्द आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया आयोजित
सहारनपुर : मवी खुर्द आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया आयोजित
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। पोषण अभियान के अंतर्गत मवी खुर्द आंगनवाड़ी केंद्र पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें बच्चे जो छह माह की आयु को पूरा कर चुके हैं उनका अन्नप्राशन कराया गया। बच्चों के नाम वंश, टिकरा और प्रांशु थे। कार्यक्रम में गाने इत्यादि के साथ अभिभावकों को यह संदेश दिया गया बच्चों को माता के दूध के साथ साथ अनुपूरक पोषाहार भी खिलाएं । जो बच्चे आसानी से निगल सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा अभिभावकों को अन्नप्राशन के मानक भी बताए गये। उन्होने कहा कि गुणवत्तापरक अन्नप्राशन के आवश्यक मानक का पालन करे। उन्होने अभिभावकों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी तथा बच्चों का वजन भी लिया गया। अधिक जानकारी के लिए आंगनवाडी केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते है। कार्यक्रम में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गौहर अंजूम, मुख्य सेविका श्रीमती सविता तेजान, श्रीमती पुष्पा रावत आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रविता, श्रीमती किरण, श्रीमती कमलेश और सहायिका श्रीमती सुबलेश और श्रीमती प्रीति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।