ईफको द्वारा नैनों यूरिया के संबंध में गोष्ठी का किया गया आयोजन, नैनों यूरिया के प्रयोग के लिए कृषकों को किया गया प्रेरित

सहारनपुर : ईफको द्वारा नैनों यूरिया के संबंध में गोष्ठी का किया गया आयोजन, नैनों यूरिया के प्रयोग के लिए कृषकों को किया गया प्रेरित

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि नैनों यूरिया के प्रयोग/वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक कृषकों को प्रेरित किये जाने हेतु विकास खण्ड स्तर पर अथवा समिति स्तर पर गोष्ठियां आयोजित की जाएं। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता सहारनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि विकास भवन सभागार में इफको द्वारा नैनो यूरिया के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कृष्ण कुमार पुण्डीर सभापति, जिला सहकारी विकास संघ लि0, सहारनपुर द्वारा की गयी। उक्त गोष्ठी में विकास खण्ड पुंवारका, बलियाखेडी एवं सरसावा के सहकारी बंधु/कृषक बंधु उपस्थित रहे। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एवं योगेन्द्र पाल सिंह उप आयुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता उपस्थित रहे।

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने जानकारी देते हुए बताया कि गोष्ठी में नैनो यूरिया के प्रयोग की विधि एवं उससे होने वाले लाभों, मृदा की की उर्वरा शक्ति बनाये रखने तथा वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में नैनो की उपयोगिता एवं किसानों की भूमिका के सम्बन्ध में धीरज कुमार, जिला कृषि अधिकारी कृष्ण मोहन मणि त्रिपाठी जिला गन्ना अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता ऋषिपाल सिंह मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक, इफको एवं गगन सिडाना क्षेत्राधिकारी इफको द्वारा गोष्ठी को सम्बोधित किया गया। इफको क्षेत्राधिकारी द्वारा स्लाइड प्रजेन्टेशन के माध्यम से नैनो यूरिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

उप आयुक्त एवं उप निबन्धक, सहकारिता द्वारा नैनो यूरिया प्रयोग किये जाने के लिए कृषकों को प्रेरित किया गया। सभापति जिला सहकारी विकास संघ लि0 द्वारा गोष्ठी के सफल आयोजन हेतु इफको एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नैनो यूरिया की उपयोगिता एवं वैज्ञानिक विधि के द्वारा प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया।