मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने किया सीवरेज एवं स्मार्ट रोड के कार्यों का निरीक्षण
सहारनपुर : मण्डलायुक्त लोकेश एम. ने किया सीवरेज एवं स्मार्ट रोड के कार्यों का निरीक्षण
जे0एस0पी0 प्रोजेक्टस लिमिटेड गाजियाबाद के विरूद्ध एफ0आई0आर0 के निर्देश
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,जिला प्रभारी- न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। मण्डलायुक्त सहारनपुर लोकेश एम. द्वारा सहारनपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत घण्टाघर से अम्बाला रोड एवं लक्कड मण्डी रायवाला से कुतुबशेर चौकी तक कराये जा रहे सीवरेज एवं स्मार्ट रोड के कार्यों का निरीक्षण किया गया। घंटाघर से कुतुबशेर की ओर मार्ग पर कार्यदायी संस्था जे.एस.पी. प्रोजेक्टस लिमिटेड द्वारा गहरी सीवर लाईन का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा मानकों में कमी पायी गयी। जिस स्थल पर सीवर का कार्य पूर्ण हो गया उस स्थल पर मिट्टी को समतल कर चलने योग्य नहीं बनाया गया है। जिससे नागरिकों को अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड रहा है। जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी । इसके अतिरिक्त उक्त मार्ग पर अतिक्रमण के कारण यातायात संचालन में असुविधा हो रही है। इस हेतु नगर आयुक्त को अस्थायी अतिक्रमण, ठेले एवं ढाबे आदि को तत्काल हटाये जाने एवं उक्त मार्ग को आज ही रूट डायवर्जन कर कार्य में सहयोग प्रदान करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिये गये ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके। उक्त मार्ग पर जितनी लम्बाई तक सीवर का कार्य पूर्ण हो चुका है उतनी लम्बाई पर यातायात आवागमन योग्य बनाये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को दिये गये। कुतुबशेर चौकी से रायवाला मार्किट (लक्कड मण्डी रोड) का निरीक्षण किया गया। उक्त मार्ग पर सडक के एक ओर मैसर्स जे0एस0पी0 प्रोजेक्टस लिमिटेड, गाजियाबाद द्वारा सीवर लाईन का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण उक्त मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित है। कार्यदायी संस्था जे0एस0पी0 प्रोजेक्टस लिमिटेड द्वारा कार्य को अत्यन्त धीमी गति से किया जा रहा है। जिस कारण आमजन को अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा अत्याधिक नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था जे0एस0पी0 प्रोजेक्टस लिमिटेड गाजियाबाद के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उपस्थित अधिकारियों को मण्डलायुक्त लोकेश एम द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि जिन मार्गों पर सीवरेज निर्माण का कार्य चल रहा है वहां पर तीन शिफ्टों में दिन-रात कार्य कराते हुये कार्य का तत्परता से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त के साथ नगर विधायक राजीव गुम्बर, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी कैलाश सिंह, अधिशासी अभियन्ता अमरेन्द्र गौतम एवं जल निगम के अधिशासी अभियन्ता रूचिन यादव के साथ-साथ सीवरेज कार्य की कार्यदायी संस्था जे0एस0पी0 प्रोजेक्ट लिमिटेड, एवं स्मार्ट रोड के कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्था मैसर्स आर0सी0सी0 डवलपर्स लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।