सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 10 के अन्तर्गत फतेहपुर जट्ट नवादा रोड़ पर गुडडू गद्दे वाले द्वारा लगभग 40 बीघा भूमि पर लगभग डेढ़ फीट ऊँची दीवार करके 15′ चौड़ा मिट्टी का फड तैयार कर प्लाटो की निशानदेही को ध्वस्त किया गया, एवं जोन-नम्बर 03 के अन्तर्गत मुख्यमार्ग देहरादून रोड, टाटा मोटर्स के बगल में अरविन्द द्वारा भूतल पर लगभग 800 वर्गमी0 के भूखण्ड पर 50×25 क्षेत्र को कवर्ड करते हुए भवन का निर्माण कार्य और जोन-नम्बर 08 के अन्तर्गत बालपुर गांव से पहले चिलकाना रोड़ पर श्रवण कुमार द्वारा भूतल पर लगभग 10X20 की 05 दुकानों का निर्माण कार्य व हाकिमपुरा रोड, बैंकट हॉल के पीछे इनामुलहक द्वारा भूतल पर लगभग 30X50′ के क्षेत्रफल में टीन शेड के निर्माण कार्य को सील किये जाने की कार्यवाही आज दिनांक 29-11-2022 को की गयी। सील ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशों में की गयी
उक्त कार्यवाही रामजीलाल (सचिव) सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता) सुधीर कुमार अवर अभियन्ता) हरिओम गुप्ता (अवर अभियन्ता रोहित कुमार (अवर अभियन्ता) प्रदीप गोयल (अवर अभियन्ता) राहुल कुमार(मेट) विश्वास कुमार (मेट)अमरनाथ (मेंट) मदनपाल (मेंट) सतेन्द्र कुमार (जे.सी.पी.चालक) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
सहारनपुर