लखनऊ डालीगंज मेला जो लखनऊ में गोमती किनारे सदियों से लगता चला रहा है अलग-अलग राज्यों से आए स्टॉल मेले की शोभा को बढ़ा रहे हैं

IMG-20221201-WA0033

लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ डालीगंज मेला जो लखनऊ में गोमती किनारे सदियों से लगता चला रहा है अलग-अलग राज्यों से आए स्टॉल मेले की शोभा को बढ़ा रहे हैं।

ऊंचे ऊंचे झूले बच्चों के मन को लुभा रहे हैं सहारनपुर की नक्काशी वाली वस्तुओं को लखनऊ वासी पसंद कर रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं यह मेला 1 महीने तक चलता है जिसमें खुर्जा की क्रोकरी से लेकर बहजोई का कारपेट सजा हुआ है