सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई सील की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र में जोन-02 के अन्तर्गत गुरुनानक ढावे वाली गली में अम्बाला रोड़ पर संजीव सचदेवा द्वारा लगभग 9×20′ के क्षेत्रफल में भूतल प्रथम व द्वितीय तल पर हुए निर्माण को होटल बनाने में परिवर्तित करने का कार्य जोन नम्बर 06 के अन्तर्गत विश्वकर्मा नगर सर्किट हाउस रोड़ के पास राकेश द्वारा भूतल पर लगभग 20 X15′ के क्षेत्रफल में दो दुकान हेतु चिनाई का कार्य, जोन-08 के अन्तर्गत राईस मिल कालोनी धर्मकांटे के पास कलसिया रोड़ पर श्रीमती तरन्नुम द्वारा लगभग 20×30′ के क्षेत्रफल में एक हॉल कमरे का निर्माण कार्य हसमत कालोनी,निकट भंगी कालोनी में हाजी नसीर द्वारा भूतल पर लगभग 50×40′ की माप के भूखण्ड पर 06 दुकाने, 02 कमरे किचन व टॉयलेट का निर्माण कार्य को आज दिनांक 09-11-2022 को सील किया गया सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशो में की गई उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता) रोहित कुमार ( अवर अभियन्ता) सुधीर कुमार ( अवर अभियन्ता) प्रदीप गोयल (अवर अभियन्ता ) लाल बहादुर (मेट) मदनपाल (मेट) अमरनाथ (मेट) सतेन्द्र कुमार के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी। अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए..
सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है.
.
एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
सहारनपुर