दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव – द्वितीय दिवस गोमा तट पर उत्तराखण्डी संग तेलांगना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेष का सुरमयी संगम

लखनऊ ब्यूरो

दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव – द्वितीय दिवस
गोमा तट पर उत्तराखण्डी संग तेलांगना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेष का सुरमयी संगम

लखनऊ, नवम्बर 10
उत्तराखण्ड महोत्सव पर पंक्तिबद्ध लगे स्टाल, सुन्दर ढंग से की गयी साज सज्जा, भव्य स्टेज पर चल रहे रंगारंग कार्यक्रम एवं चल रही प्रतियोगिताएँ तथा सुरमयी शाम दर्षकां को खूब लुभा रही है। बीच-बीच में बनखण्डी सांस्कृतिक समिति, खटीमा से – रमेष मेहता के नेतृत्व में (सांस्कृतिक विभाग देहरादून के सहयोग से) आये कलाकारां ने मेला स्थल पर घूम-घूम कर करतब दिखाये तथा नृत्य किया।
अपराह्न 02ः00 बजे से देव श्री देवेष्वरी पवॉर के गायन प्रकाष जोषी के गायन, स्वरा त्रिपाठी ने मन मोहा। हाउस ऑफ ऑरेंज के नेतृत्व में किड्स शो एवं ब्लाइण्ड बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। चन्द्र भूषण डांस ग्रुप द्वारा उत्तराखण्डी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। उत्तराखण्ड से आये मेहमान कलाकार षिरोमणि पंत के हास्य चुटकलो ने गुदगुदाया। पर्वतीय समाजोत्थान परिषद की अरूणा उपाध्याय के नेतृत्व में कुमाऊँनी नृत्य, गीत एवं रौनी सिंह के दल द्वारा गु्रप डांस किया एवं खूब तालियाँ बटोरी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड महापरिषद के मंगल सिंह रावत, गोविन्द बल्लभ फुलारा, हेम चन्द्र सिंह, वी0के0 जोषी, के0एस0 चुफाल, महेष रौतेला, मदन सिंह, भुवन पटवाल, देव सिंह घुघतियाल, कैसर सिंह रावत, महेन्द्र सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मोहन बिष्ट, अषोक असवाल, सुनील कुमार उप्रेती, आदि उपस्थित थे, इस महोत्सव का मंच से सुन्दर संचालन जगत सिंह राणा एवं ऑल इण्डिया रेडियो के उद्घोषक – सुरेन्द्र राजेष्वरी द्वारा किया जा रहा है।
महोत्सव स्थल पर विभिन्न स्टालो के साथ-साथ, के0के0 हास्पिटल के स्टाल पर फ्री मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। विविध उत्पाद, आचार, ड्राई फ्रूट, उत्तराखण्ड के स्टाल, फूड कार्नर के साथ-साथ कुमाऊँ ज्वैलर्स के स्टाल पर मन मोहक उत्तराखण्डी ज्वैलरी – नये तथा पुराने डिजाइन के गलोबन्द, नथ, पौजीए, मांग टीका, मंगल सूत्र ऐपण, रंगवाली पिछौड़े मिल रहे है।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने बताया कि कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश एवं सोशल अपलिफ्टमेंट रिसर्च एंड एक्शन (सूत्र ) संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उत्तराखंड महोत्सव के द्वितीय दिवस पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण द्वारा महिला सशक्तिकरण की थीम पर विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई से प्रदर्शन को बहुत सराहा गया। संस्थान द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण सूत्र संस्था के सहयोग से पूरे प्रदेश में प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पद्मश्री डॉ.विद्या बिंदु सिंह ने अपने उद्बोधन में दोनों संस्थाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि आत्मरक्षा की तकनीकों का ज्ञान महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है और उनके सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाता है। श्री जसपाल सिंह, महासचिव, कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. राज शरण शाही, प्रोफेसर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि श्री आनंद शेखर सिंह चेयरमैन, बीएसएसआईटीएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन तथा इस अवसर पर भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
रामायण की भक्तिमय प्रस्तुति राम सीया राम, जय जय राम भी दी गयी।
दृष्टि बांधित स्कूल के बच्चों – हाउस ऑफ ऑरेंज – ने किड्स फैषन सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत कर नृत्य किया। यह आंख से देख नहीं सकते लेकिन महसूस कर सकते है। इनके अभिनय ने मन मोह लिया।

कैप्टन सीएस नेगी अध्यक्ष पर्वतीय समाजोत्थान परिषद, श्री चन्द्रमणि जोषी-महासिचव, पर्वतीय समाजोत्थान परिषद, श्री विषंबर दत्त जोषी अध्यक्ष श्री रामलीला समिति तेलीबाग, श्री सुरेन्द्र सिंह पोखरियाल, महासचिव, तेलीबाग, श्री दीवान सिंह अधिकारी संयोजक, मंगल सिंह रावत उपाध्यक्ष, जी0बी0 फुलारा-उपाध्यक्ष, अवधेष कोठारी-सदस्य आदि ने सांय की सभा का दीप प्रज्जवल कर सांयकालीन कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।
सांय 06ः00 बजे से :-
डांस उत्तराखण्ड डांस की प्रतियोगिता जिसमें 12 टीमे- हर टीम 10 उत्तराखण्डी गीतों पर अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेष करने हेतु एक से बढ़ कर एक अभिनय प्रस्तुत कर रही है। इस पूरी प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रथम से लेकर सांतवना पुरस्कारों की राषि लगभग 1.50 लाख रखी गयी है। आज (1) जौहार सांस्कृतिक समिति ने नन्दा रावत के नेतृत्व में बोल-भगयानी बहू एवं ओ भिना कसिके जानू द्वोरहाटा, (2) कल्याणपुर आर्ट्स एवं कल्चरल ग्रुप ने कामना बिष्ट के नेतृत्व में बोल-तेरे ख्यालों में एवं पिगली साड़ी (3) उत्तराखण्ड महापरिषद में रगमण्डल के कलाकारो ने महेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में बोल-फूल फूले (मसप) एवं ओ हीरा समदणी (4) एक नया सवेरा फाउण्डेषन के कलाकारो ने पिंकी नौटियाल के नेतृत्व में बोल-अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में एवं पहाड़ो ठण्डो पाणी। यह डांस इण्डिया डांस प्रतियोगिता 18 नवम्बर तक जारी रहेगी।