सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई आज बड़ी कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की गई आज बड़ी कार्यवाही..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में आज – जोन-02 के अन्तर्गत नाला पटरी किशनपुरा में हरप्रीत सिंह द्वारा भूतल पर पुरानी दुकान तोड़कर लगभग 9‘*40‘ के क्षेत्र में एक हॉल की शटरिंग का कार्य एवं – ज़ोन 2 में नाला पटरी किशनपुरा में अजय बाटला द्वारा भूतल पर पूर्व निर्मित दुकानो के प्रथम तल पर लगभग 10‘*26‘ के क्षेत्र में एक हॉल का निर्माण कर फ़िनिशिंग कार्य.. – जोन-03 के अन्तर्गत गौरी कम्पाउण्ड जनता रोड़ पर ऊवेश अंसारी द्वारा भूतल पर लगभग 200 वर्गगज में छत की शटरिंग करते हुए कार्य. ज़ोन 3 में सराय रोड़ रोहिनी गार्डन में नरेन्द्र गुप्ता द्वारा भूतल पर लगभग 40‘*62‘ के क्षेत्र में 04 दुकानो के निर्माण को सील एवं – जोन-06 के अन्तर्गत अम्बाला रोड़ रकबा घोसीपुरा बड़ी नहर से आगे मौहम्मद हाजी फारूख व मंसूर अली द्वारा लगभग 3600 वर्गगज में भूखण्ड पर बीच में कच्चा रास्ता डालकर उसके दोनो ओर लगभग 20-20 दुकानों की नींव भरने के कार्य को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही दिनांक 28-06-2022 को की गयी..

सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशन में की गयी. उक्त कार्यवाही अनिल कुमार मिश्रा (अधिशासी अभियन्ता) प्रदीप कुमार शर्मा(सहायक अभियनता) सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता) प्रदीप गाोयल(अवर अभियन्ता) शील कुमार जैन (अवर अभियन्ता) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी ​अवैध निर्माणों की रोक थाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की गई…

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

अमित नेगी
ब्यूरो- सहारनपुर