सर्विलांस कैमरों की निगरानी में रहेगी कांवड़ यात्रा मंडलायुक्त..

सर्विलांस कैमरों की निगरानी में रहेगी कांवड़ यात्रा मंडलायुक्त..

स्मार्ट सिटी की बैठक में चेयरमैन/मंडलायुक्त लोकेश एम. ने दिए पूरे मार्ग पर कैमरे लगाने के निर्देश..

 

सहारनपुर इस बार पूरी कांवड यात्रा सर्विलांस कैमरों की निगरानी में रहेगी। पूरे कांवड़ मार्ग को कैमरों की निगरानी में रखने के लिए कैमरे लगाने के निर्देश स्मार्ट सिटी चेयरमैन और मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने आईसीसीसी की कार्यदायी संस्था एनईसी को दिए। उन्होंने आईसीसीसी परियोजना के तहत प्रथम चरण में महानगर के सभी आठ जंक्शनों को जल्दी से जल्दी लाइव करने के भी निर्देश दिए डॉ.लोकेश एम.सर्किट हाउस में सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि (एसएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उनके अतिरिक्त जिलाधिकारी अखिलेश सिंह,स्मार्टसिटी सीईओ ज्ञानेंद्रसिंह, वीसी आशीष कुमार अपर नगरायुक्त राजेश यादव, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी कैलाश सिंह अधिशासी अभियंता यातायात अमरेंद्र गौतम व सीपीपीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी सहित विभिन्न विभागों के अनेक अधिकारी मौजूद थे मंडलायुक्त लोकेश एम. ने कहा कि कांवड़ यात्रा कैमरों की निगरानी में रहेगी। उन्होंने एनईसी के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे एसपी सिटी के साथ कांवड़ रुट पर चर्चा कर उस पूरे मार्ग पर कैमरे लगवाएं, यादि मार्ग में कहीं कैमरों के लिए पोल नहीं लगे हैं तो वहां अगले एक महीने के लिए अस्थायी रुप से कैमरे लगवा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं दो दिन बाद इसका निरीक्षण करेंगे। उन्होंने जंक्शनों के माध्यम से कांवड यात्रा के जो फुटेज आईसीसीसी को प्राप्त हों उन्हें महानगर में सभी 9 स्थानों पर लगी एलईडी स्क्रीन पर दिखाने की व्यवस्था करने तथा अन्य आवश्यक सूचनाएं भी एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित करने की व्यवस्था के निर्देश दिए। आईसीसीसी के परियोजना प्रबंधक विवेक जोशी ने बताया कि प्रथम चरण में सभी आठ जंक्शनों पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अगले दो तीन दिन में हॉस्पिटल चौक व देहरादून चौक सहित सभी आठ जंक्शन लाइव हो जायेंगे। स्मार्ट सिटी चेयरमैन ने कहा कि कल मंगलवार की सुबह 9 बजे वह स्वयं जिलाधिकारी, नगरायुक्त व पुलिस अधिकारियों के साथ अंबाला रोड सहित कांवड मार्ग का निरीक्षण करेंगे।
मंडलायुक्त लोकेश एम ने सीवर का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था व जल निगम को निर्देश दिए कि अभी आगे कार्य वह बंद कर दें और जो लगभग 35 किमी लंबी सीवर लाईन डाली गयी है उसमें टैंकरों से पानी डालकर उसके प्रवाह व लीकेज आदि की पहले जांच करा ली जाएं। उन्होंने इसके लिए एक कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने लाइब्रेरी में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का डिजीटल रिकॉर्ड रखने, उन्हें कार्ड जारी करने, ऑन लाइन ई-बुक्स का पासवर्ड बनवाकर एक्सेस देने वाई-फाई सुविधा देने तथा फिजीकल बुक्स का कैटेगरी वाइज, साइनेज बनवाने के निर्देश लाइब्रेरी की काउंसलर पारुल त्यागी और आईटी आफिसर मोहित तलवार को निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी के सीईओ/नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कांवड यात्रा को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश एनईसी को दिये। उन्होंने कहा कि देहरादून रोड, घंटाघर, कुतुबशेर चौराहा व अम्बाला रोड पर कार्य तेजी से करते हुए सड़क को इस काबिल बनाया जाए कि कांवड़ियों को चलने में कोई परेशानी न हो ll

अमित नेगी
ब्यूरो- सहारनपुर