निर्माण मजदूरों को सरकार भूखे मारने पर तुली हुई है मजदुर विरोधी नीतिओ के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय पर किया रोष प्रदर्सन

IMG-20220629-WA0001

*निर्माण मजदूरों को सरकार भूखे मारने पर तुली हुई है मजदुर विरोधी नीतिओ के खिलाफ जिला उपायुक्त कार्यालय पर किया रोष प्रदर्सन*

रेवाड़ी ,29 जून आदर्श शर्मा

भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा सीटू,की रेवाड़ी महेंद्रगढ़ की जवाइन्ट जिला कमेटियों के आह्वान पर आज जवाहर लाल नेहरू पार्क में सैकड़ो निर्माण मजदूरों ने अपनी मागों व समस्याओं के समाधान के लिए जिला उपायुक्त के प्रदर्शन किया गया आज के रोष प्रदर्सन की अध्यक्षता रेवाड़ी जिला प्रधान रामकुमार महेंद्रगढ़ के जिला से महाबीर सिंह ने की संचालन बलवंत सिंह व शिव कुमार,

ने किया ।

प्रदर्सन को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव राममेहर सिंह ने कहा कि भाजपा जजपा सरकार की मजदुर विरोधी नीतियों के चलते आज मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर पंहुच गयी हैं । मगर सरकार व अधिकारीयों के साथ बार-बार बातचीत होने के बाद भी समस्याओं का समाधान नही हो रहा है। श्रम सचिव ने 90 दिन की तसदीक यूनियनों को देने, सुविधा फार्मो पर एक ही बार आपति लगाने, अनाप-सनाप शर्ते लगाने वाले अधिकारीयों पर रोक लगाने, मजदूर सुविधा केन्द्र खोलने, कन्यादान व मृत्यु लाभ में फैमिलि आई.डी की शर्त हटाने, फैमिलि आई. डी में दोहरा ऑप्सन देने, पंजीकरण में तेजी लाने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मागों पर सहमति जताई थी। मगर अब तक भी ज्यादातर मागे अभी भी लटकी हुई है। आज भी कन्यादान, मृत्यु सहायता, मातृत्व, पितृत्व आदि के आवेदनों को दो-दो, 3-3 साल आवेदन किए हो गए लेकिन तमाम कागजात बार-बार पूरे करने के बावजूद भी इन आवेदनों पर अधिकारी बेमानी आपत्तियां लगाकर निर्माण मजदूरों को सुविधाओं से वंचित कर रहे है। 90 दिन की वर्क स्लिप के लिए मजदूर अधिकारीयों के चक्कर लगा रहे हैं ।मगर अधिकारी वेरिफाई नही करते जिससे सुविधा नही मिल रही और इसमे बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार होने के आसार भी साफ दिखाई कर्मचारी सरे आम पैसे की डिमांड करते हैं bocw बोर्ड आज भ्र्ष्टाचार का अड्डा बना दिया है 90 दिन की वर्कस्लिप पर अधिकारी हस्ताक्षर करने से साफ मना कर रहे हैं। फैमिलि आई.डी. में निर्माण मजदूर ना होने के चलते नया पंजीकरण नही हो रहा हैं,

प्रदर्सन को रेवाड़ी जिला सचिव बलवंत सिंह व जिला प्रधान राजबीर सिंह ओर जिला सचिव शिव कुमार ने कहा कि इस सरकार में तो निर्माण मजदूर कारीगर अपने मौलिक अधिकारों से भी वंचित हो गए हैं। आज चार लेबर कोड लागू करके मजदुरो को गुलाम बनाने का काम किया जा रहा है। आज सरकार मजदूरों को तमाम सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा हैं। ऐसे हालात में मजबूर होकर यूनियन ने शहर में नारेबाजी करते हुए जिला उपायुक्त कार्यलय तक प्रदर्सन किया । लघु सचिवालय पर सुप्रिडेंट महोदय ने ज्ञापन दिया गया मगर जिला उपायुक्त महोदय को हम 7 दिन पहले प्रदर्सन का नोटिस देकर गये थे मगर आज जिला उपायुक्त महोदय की जरूरी मीटिंग होने ओर सहायक निर्देशक फरीदाबाद जाने की वजय से बोर्ड अधिकारियो के साथ यूनियन की प्रतिनिधियो के साथ मीटिंग सोमवार को तय की गई। मौके पर बोर्ड के कर्मचारियो ने आकर कुछ समस्याओं पर बातचीत की गई मगर मुख्य अधिकारी बाहर जाने की वजय से सभी समस्याओं का समाधान नही हो पाया इसलिए आज के आस्वासन के बाद जिला प्रधान रामकुमार महाबीर सिंह कनीना ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी इकाईयों में सदस्यता अभियान चला कर संगठन को मजबूत करेंगे । अगर समाधान नही हुवा तो 28 जुलाई को जिला स्तरीय प्रदर्शन करेंगे।सभी इकाईयो में अभियान चलाकर सरकार के पुतले जलाने का निर्णय लिया हैं। सरकार का मजदुर विरोधी चरित्र को उजाकर किया जायेगा

मनरेगा नेता हरिराम ने कहा कि सभी गांव में मनरेगा लागू किया जाये सभी मनरेगा मजदुरो के जॉब कार्ड दिये जायें और नये जॉब कार्ड जल्द बनाये जाये, साल में 200 दिन काम और 600 रुपये मजदूरी लागू की जाए, भ्र्ष्टाचार पर रोक लगाई जाये बेईमानी करने वाले अधिकारी ,कर्मचारियो ग्राम सचिव ओर मेट लिप्त पाने वालों पर कानूनी कारवाही की जाये । काम के दौरान हारी बीमारी चोट या कोई दुर्घटना होने पर इलाज की गारंटी व उस दौरान का वेतन भत्ता लागू किया जाये। मनरेगा में सभी तरह के काम के औजार सरकार की तरफ से दिये जायें सरकार ने अग्निपथ की जो योजना लागू की है उसको रद्द करके सेना में पक्की भर्ती की जाये।

आज के दोनों जिलो के जिला स्तरीय प्रदर्सन में राज्य महासचिव राममेहर सिंह, जिला प्रधान रामकुमार,जिला सचिव बलवंत सिंह,जिला सह सचिव महिपाल,बाबूलाल महेंद्रगढ़ जिले से जिला मुख्य सलाहकार महाबीर सिंह जिला सचिव शिव कुमार , जिला प्रधान राजबीर सिंह, जिला कैशियर मुंशीराम, बलबीर सिंह, रेवाड़ी सीटू जिला सयोंजक रामचन्द्र, सह सयोंजक राजसिंह जसवंत सिंह,मिडे मिल वर्कर यूनियन की नेता हेमन आदि ने सम्बोधित किया।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट