सहारनपुर : दिव्यांगजनों को योजना का लाभ देने के लिए विकास खण्ड स्तर पर शिविर आयोजित होंगे :- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह
सहारनपुर : दिव्यांगजनों को योजना का लाभ देने के लिए विकास खण्ड स्तर पर शिविर आयोजित होंगे :- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की महत्वपूर्ण योजना कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कराने के साथ ही दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन, यू0डी0आई0डी0 कार्ड संबंधी जानकारी एवं करेक्टिव ‘सर्जरी’ कराने हेतु चिन्हांकन तथा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जाना है। उक्त शिविर में दिव्यांगजन अपने पास उपलब्ध प्रमाण पत्रों यथा दिव्यांग पत्र, आय प्रमाण पत्र (गरीबी रेखा से नीचे)/निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की प्रति, दो फोटो, मो0न0 आदि के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण विकास खण्डवार प्रातः 10ः00 बजे से सायं 3ः00 बजे तक करायेंगे, जिसमे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कार्मिक उपलब्ध रहेंगें। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि 24 मई 2022 को विकासखण्ड बलियाखेडी, नगरीय क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 25 मई को विकाखण्ड सढौली कदीम एवं कस्बा छुटमलपुर में, 26 मई को विकास खण्ड रामपुर मनिहारान कस्बा रामपुर मनिहारान में, 27 मई को विकास खण्ड मुजफ्फराबाद एवं कस्बा बेहट में, 28 मई को विकास खण्ड नागल में, 31 मई को विकास खण्ड देवबन्द कस्बा देवबन्द में, 01 जून को विकास खण्ड गंगोह कस्बा गंगोह एवं कस्बा तीतरों में, 02 जून को विकास खण्ड नकुड़ कस्बा नकुड एवं कस्बा अंबेहटा पीर में, 03 जून को विकास खण्ड नानौता कस्बा नानौता में, 07 जून को विकास खण्ड सरसावा कस्बा सरसावा एवं कस्बा चिलकाना सुल्तानपुर में तथा 08 जून को विकासखण्ड पुंवारका में शिविर का आयोजन किया जायेगा। डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि शिविर में चिकित्सीय टीम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी तथा उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों को उपकरण की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (यथा ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकर, ब्लाइंड स्टीक, कुष्ठ रोग से हुए दिव्यांग को लेप्रोसी किट, करेक्टिव सर्जरी, कृत्रिम हाथ/पैर) हेतु चिन्हांकन कर सूचीबद्ध करने के साथ संचारी रोग से प्रभावित बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा। मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना के आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी जायेगी। दिव्यांगजनों की यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु आनलाइन करने हेतु संबंधित प्रपत्र प्राप्त किये जायेंगे।