सरकार सुशासन देने का काम करेगी और संगठन भाजपा के विचार को जन जन तक ले जाने का काम करेगा : वंदना पोपली

सरकार सुशासन देने का काम करेगी और संगठन भाजपा के विचार को जन जन तक ले जाने का काम करेगा : वंदना पोपली
रेवाड़ी आदर्श शर्मा
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय रेवाड़ी में रेवाड़ी मंडल की परिचय बैठक मंडल अध्यक्ष समीर कालरा के नेतृत्व में बुलाई गई। बैठक में सभी बूथ अध्यक्ष को नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष समीर कालरा द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा कि सरकार सुशासन देने का काम करेगी और संगठन भाजपा के विचार को नीचे तक ले जाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति होने के पश्चात यह रेवाड़ी मण्ड़ल के बूथ अध्यक्षों के साथ पहली बैठक है जिसमें आपस में सभी का परिचय करवाया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी बूथ अध्यक्षों ने मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह पार्टी की रीती नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को पात्र लोगो तक पहुचाने का कार्य करेंगे ताकि पात्र व्यक्ति इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके । वन्दना पोपली ने बूथ अध्यक्षो को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं आज भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बल पर व मोदी जी की नीतियों मैं विश्वास रखते हुए विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है व पूरे देश मे मोदी जी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ का आम जन तक सीधा लाभ पहुँच रहा और इन सभी योजनाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बड़े ही बखूबी तरीके से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस मौके पर विजय राव पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका रेवाड़ी, हिमांशु पालीवाल, मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा, कृपा जैमिनी, नीरू भारद्वाज, दीपा भारद्वाज, जयमाला कौशिक, राजीव आहूजा, नीतू चौधरी, सत्यपाल धुपिया, संजय बढ़गुजर, गिरीश सिंगला, दीपेश भार्गव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।