लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने सर्दी में किया गर्म इनर वितरण का आयोजन
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने सर्दी में किया गर्म इनर वितरण का आयोजन
मुजफ्फरनगर नई मंडी स्थित रेलवे माल गोदम पर चल रहे महा काल लंगर सेवा में जरूरत मंद लोगों को गर्म इनर वितरण समारोह नर सेवा नारायण सेवा के रूप में लायंस क्लब उन्नति ने आयोजित किया, सर्वप्रथम सभी उपस्थित जरूरत मंदों को लंगर में भोजन व मिष्ठान खिलवाया,ये जानकारी क्लब के मीडिया चेयरमैन एवम डिप्टी डिस्ट्रिक गवर्नर लायन अनिल कंसल ने दी एवं सभी लायन लायनेड सदस्यों एवम बच्चो ने प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर सहभागिता की जिसमें मुख्यरूप से डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी सीए लायन अजय अग्रवाल, डिस्ट्रिक की पदाधिकारी लायन रीना अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल लायन प्रतिभा बंसल, सचिव लायन अमित मित्तल,लायन मनीष जैन, लायन मुकुल गोयल, लायन नितिन गोयल, लायन राजेश मित्तल, लायन आलोक गुप्ता, लायन अविरल अग्रवाल, वैष्णवी, रुद्र एवं केशव महेश्वरी आदि ने महाकाल लंगर सेवा संस्था के संस्थापक महेश बाटला के नेतृत्व में आयोजित किया और सुन्दर प्रोग्राम के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।