शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

0
IMG-20250410-WA0030

*शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव*

*रेवाड़ी, 10 अप्रैल।*आदर्श शर्मा

गांव भालखी माजरा के वीर सपूत जगुआर विमान हादसे में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के जांबाज फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव आज उनके निवास स्थान सेक्टर 18, रेवाड़ी पहुंचीं। उन्होंने शहीद के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रदेश सरकार की ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।

 

मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि सिद्धार्थ यादव जैसे वीर सपूत देश की असली पहचान होते हैं। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल की रात एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जब जगुआर विमान में तकनीकी खराबी आई, तब फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपने को-पायलट को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। इसके बाद उन्होंने विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर लेंड कराया, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई, लेकिन स्वयं अपने प्राणों की आहुति दे दी।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र हमेशा से ही वीरों की धरती रहा है और शहीद सिद्धार्थ ने उसी गौरवशाली परंपरा को निभाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की अमर गाथा सदैव देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों द्वारा रखी गई मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

 

इस दौरान मनोज कुमार जिला प्रमुख, अनिल रायपुर, नीतू चौधरी, अजय पाटोदा, मास्टर हुकम चंद, कुलदीप (मेंबर, ब्लॉक समिति बावल), डॉक्टर कमल मेहरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed