स्वास्थ्य शिविर में 11 युवाओं ने किया रक्तदान
स्वास्थ्य शिविर में 11 युवाओं ने किया रक्तदान
सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख
बलिया: शहर के जपलिनगंज दुर्गा मंदिर के पास नव वर्ष के पहले रविवार को हेल्थ एंड फिटनेस की ओर से निः शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ रितेश सोनी और आयुष चिकित्सक डॉ केके उपाध्याय ने 101 मरीजों की जांच कर उन्हें इलाज मुहैया कराया. जबकि 11 लोगों ने दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान किया. मरीजो को निः शुल्क दवा वितरित करते हुए डॉ सोनी ने कहा कि सर्दियों के मौसम में सर्दी खांसी और कोल्ड डायरिया के साथ बीपी और हार्ट के मरीज बढ़ जाते है. शरीर का वाटर लेबल कम होने से कई संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है. ऐसे में ठंड से बचाव के साथ अधिक से अधिक गर्म पानी का सेवन करना चाहिए. शिविर के आयोजक राज शेखर और स्पोर्ट्स कराटे ऐसोसिएशन के प्रेजिडेंट बाल कृष्ण मूर्ती ने चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों का बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान एआरटी कॉउंसलर विनय राय, रजनीश यादव, शिवम् जायसवाल, सरवन जायसवाल, आकाश जायसवाल, पियूष यादव, दिनेश गुप्ता, सावन, रिंकू तिवारी, रानु पाठक आदि मौजूद रहे।