केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के घर पहुंचकर जताया शोक

*केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के घर पहुंचकर जताया शोक*
*- भारत मां के महान सपूत के बलिदान पर हम सबको गर्व*
*रेवाड़ी, 10 अप्रैल* आदर्श शर्मा
गुजरात के जामनगर क्षेत्र में क्रैश हुए जगुआर विमान में फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के निधन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह उनके निवास स्थान सेक्टर 18 स्थित परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने परिवारजनों का ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली भी उपस्थित रही और शहीद के परिवारजनों को सांत्वना दी।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहीद सिद्धार्थ के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सिद्धार्थ शहीद होने का दुख सभी को है, लेकिन उन्होंने जिस बहादुरी का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया और वीरगति को प्राप्त हुए । ऐसे बहादुर जवानों की बदौलत आज हम अपने देश मेंं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। सरकार हर तरह से शहीद सिद्धार्थ के परिवार के साथ है और हम शहीद की शहादत को नमन करते हैं। देश की रक्षा और सुरक्षा हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ का त्याग और साहस देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मै परिवार के साथ हूं।