जय श्री कुमारतनय वैश्य समाज

0
IMG-20250410-WA0027

बदायूं ब्यूरो रिपोर्ट

 

*जय कुमार कार्तिकेय*

*जय श्री कुमारतनय वैश्य समाज*

*श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति (रजि0) बदायूँ* के तत्वाधान में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता से *दिनांक 02.04.2025 से दिनांक 09.04.2025 तक* 7 दिवसीय आधार कैम्प लगवाया। इस कैम्प को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंध समिति ने विशेष सहयोग प्रदान किया उसके लिए *श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति (रजि0) बदायूँ*, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र गुप्ता एड, व्यवस्थापक श्री ओम प्रकाश वैश्य जी, प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार जी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ और अभिभावको का हृदय से आभार व्यक्त करती है।

 

आधार कैंप को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता एड, मंत्री उमंग वैश्य, कोषाध्यक्ष शिवम् वैश्य, एवं विशेष रूप से मयंक गुप्ता, शोभित गुप्ता, शुभम वैश्य, सचिन गुप्ता, अंशुल गुप्ता एड, नितिन गुप्ता के साथ साथ शेखर वैश्य, अक्षय गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *