समाजसेवी अमित तायल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर देहरादून-बॉम्बे एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज देवबंद में पुन: कराए जाने की मांग की है

देवबंद : समाजसेवी अमित तायल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर देहरादून-बॉम्बे एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज देवबंद में पुन: कराए जाने की मांग की है

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)।समाजसेवी अमित तायल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर देवबंद में देहरादून-बॉम्बे एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज पुन: कराए जाने की मांग की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे पत्र में अमित तायल ने कहा कि कोविड काल में देहरादून-बॉम्बे एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज देवबंद में बंद कर दिया गया था। जिस कारण दैनिक यात्रियों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है। इसलिए जनहित में उक्त ट्रेन का स्टॉपेज पुनः देवबंद रेलवे स्टेशन पर कराया जाए। उन्होंने रेल मंत्री से गोल्डन टैंपल, नंदा एक्सप्रेस ट्रेन का भी स्टॉपेज देवबंद में कराए जाने की मांग की है। देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन के कार्य में भी अमित तायल द्वारा प्रयास किए गए थे। अमित तायल जनहित के कार्यों को प्राथमिकता में लेकर समय- समय पर कराने के प्रयास लगे रहते है। तायल मंगलौर-देवबंद मार्ग की सड़क बनवाने, रेलवे रोड का पुल का मामला पूरे जोर से उठाने और इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराने के प्रयास भी कर चुके है।