दुल्हन के पिता ने थाने पर तहरीर देकर दहेज में दस लाख रुपये की नकदी और कार की मांग पूरी न होने के चलते दुल्हा पक्ष पर बरात न लाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की
देवबंद : दुल्हन के पिता ने थाने पर तहरीर देकर दहेज में दस लाख रुपये की नकदी और कार की मांग पूरी न होने के चलते दुल्हा पक्ष पर बरात न लाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर/नागल (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। बीते दो दिन पहले थाना नागल के ग्राम ताशीपुर में सज धज कर तैयार बैठी दुल्हन के सपनों को दहेज के लालची द्वारा चकनाचूर कर दिया गया। अब इस इस मामले पीड़ित परिवारों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बारात न लाने दुल्हन के पिता ने थाने पर तहरीर देकर दहेज में दस लाख रुपये की नकदी और कार की मांग पूरी न होने के चलते दुल्हा पक्ष पर बरात न लाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार नागल क्षेत्र के गांव ताशीपुर निवासी ग्रामीण ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री की शादी क्षेत्र के गांव पांडोली निवासी युवक से तय की गई थी। 13 मई को लड़के वाले दहेज का सभी सामान ले गए थे। बुधवार को उनके यहां बरात आनी थी। बताया गया कि बारात के स्वागत की सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। मेहमान आ चुके थे। हलवाई ने खाना तैयार कर दिया था। बारात का इंतजार किया जा रहा था। दोपहर 12 बजे तक भी जब बरात नहीं आई तो दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता को देरी का कारण पूछा। आरोप है कि दहेज में दस लाख रुपये की नकदी और कार की मांग की गई। लड़की पक्ष ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो लड़के पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया। पीड़ित पिता ने कार्रवाई की मांग की है। को आज पीड़ित पक्ष में सीओ से मुलाकात करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।