बांदा जनपद के ग्राम पंचायत कुम्हरिया डेरा का है; जसपुरा, जिला – बाँदा का निवासी है तथा शांतिप्रिय, सभ्य व गरीब छात्र है। पीड़ित
*बांदा जनपद के ग्राम पंचायत कुम्हरिया डेरा का है*
जसपुरा, जिला – बाँदा का निवासी है तथा शांतिप्रिय, सभ्य व गरीब छात्र है। पीड़ित
नवोदय का फार्म लेकर जसपुरा से अपनी बाइक से घर लौट रहा था तभी गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने मुझे अकेले पा कर मुझे लाठी से मरने गले और मां बहन कि गाली गलौज करने मैं अकेला था और वो लोग 5/6 आदमी और एक औरत भी साथ में थी जिसका एक विडियो भी है
गाँव कम्हरिया डेरा रज्जन यादव के दरवाजे के सामने साप्ताहिक बाजार लगाती है जैसे ही
बाजार से सामान लेने के लिए रुका तभी गाँव के गुंडे, माफिया डंडा व अवैध असलहे लेकर
नाम क्रमश: (1) प्यूष यादव, आयुष यादव पुत्रगण विमल यादव (3) रज्जन यादव पुत्र
अज्ञात, (4) चिंटू, बिट्टू पुत्रगण उमाकांत, (6) मनीष यादव पुत्र लाखन यादव निवासी
ग्राम कुम्हरिया डेरा (गौरी कला), थाना- जसपुरा, जिला – बाँदा जिला – बाँदा व (7) भानू
यादव पुत्र अज्ञात, नाम पता अज्ञात घेर लिया और छाती में तमंचा लगाकर 36 हजार रुपये
जबरन जेब से निकाल लिया तथा पीड़ीत के विरोध करने पर माँ – बहन की बुरी बुरी
गालियाँ देते हुए लात घूंसों व डण्डो से बुरी तरह मारपीट किया, जिसमें पीड़ित को गंभीर
चोंटे आई जिसकी शिकायत घटना के ही दिन थाना जसपुरा जिला बाँदा में किया लेकिन
उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध बिना कोई कार्यवाही किये यह कहकर वापस कर दिया की
जांच करेंगे, लेकिन न तो कोई जांच की और न ही कोई अपराधियों के कार्यवाही
की गई, उपरोक्त व्यक्ति अभ्यस्त अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जो पूरे गाँव में दहशत फैलाते हैं
पीड़ित को उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध जान से मारने व बोटी – बोटी काटकर
नदी में फेंकने की धमकी दी जा रही है जिससे पीड़ित बहुत भयभीत है व पीड़ित के साथ कभी
भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं
के
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण को
संज्ञान लेकर अपराधीगणों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही करने
की कृपा करें | महान दया होगी
मनीष यादव पुत्र क्षत्रपाल यादव
निवासी ग्राम – कुम्हरिया डेरा (गौरी कला)
*न्यूज़ ए वी पी से मंडल ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*