स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाक्टर सर्वजीत पटेल एक नंबरी तो सी एम ओ दस नंबरी

*स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाक्टर सर्वजीत पटेल एक नंबरी तो सी एम ओ दस नंबरी*

*माया तिवारी बांदा* News AVP

 

बांदा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी के प्रभारी डाक्टर सर्वजीत पटेल पर उनके ही स्वास्थ्य केंद्र की एक आशा बहू ने जिलाधिकारी महोदय से सर्वजीत पटेल प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत किया था जिसकी जांच बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव को दी गई थी जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने आशा को अपने बांदा आफिस बुलाया और आफिस में डाक्टर सर्वजीत पटेल के बिषय में कुहस्ताक्षर बना कर चले जाते हैं।

लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा को अय्याश डॉक्टर सर्वजीत पटेल पर कोई कमी नहीं मिलती।

कमी कैसे मिलेगी जब कमी के बदले में कुछ और मिल जाता है।

खबर के बाद देखिए प्रशासन क्या कार्यवाही करता है सर्वजीत पटेल पर और बचाने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर।