मकर संक्रांति से राम मंदिर की स्थापना तक अध्यात्मिक स्थलों पर भजन,कीर्तन गायक कलाकारों ने मानदेय के भुगतान के लिए जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

मकर संक्रांति से राम मंदिर की स्थापना तक अध्यात्मिक स्थलों पर भजन,कीर्तन गायक कलाकारों ने मानदेय के भुगतान के लिए जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

 

सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख

बलिया

मकर संक्रांति से राम मंदिर की स्थापना तक जनपद के प्रमुख स्थलों व मंदिरों में भजन,कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मानदेय भुगतान के लिए लोक कलाकारों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। मांगपत्र में लोक कलाकारों ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र सं० 7473/चार-2023 दिनांक 21दिसम्बर 2023 द्वारा उत्तरायण /मकर संक्रांति से अध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन, कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों,वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम सूचना विभाग एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत कलाकारों द्वारा जिला पर्यटन सूचना अधिकारी के निर्देशानुसार किया गया। जिसका भुगतान जिला पर्यटन सूचना अधिकारी बलिया के माध्यम से होना है। बताया कि हम लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम करने के उपरान्त कार्यक्रम का फोटोग्राफ, प्रदर्शन प्रमाण पत्र आदि फाइल मानदेय भुगतान हेतु जिला पर्यटन सूचना अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत माह फरवरी 2024 में कर दिया है। कई बार जिला पर्यटन सूचना अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करने के बावजूद आश्वसान मिलता रहा लेकिन छः माह गुजरने के बावजूद आज तक हम लोक कलाकारों का मानदेय नही मिल पाया। राजेश कुमार यादव, करुणेश गोंड, देवेश गोंड,राजेश कुमार राजभर, दीपक पाण्डेय, चन्दन कुमार,राम भरोसा यादव आदि कलाकारों ने मानदेय भुगतान के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।