उत्तर प्रदेश सिख फोरम ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर कुछ ट्रेनों में टायलट के बाहर दरबार साहिब अमृतसर की तस्वीर लगाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया

देवबंद : उत्तर प्रदेश सिख फोरम ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर कुछ ट्रेनों में टायलट के बाहर दरबार साहिब अमृतसर की तस्वीर लगाने पर कड़ा रोष व्यक्त किया

 

फोरम की ओर से ट्रेनों से इन तस्वीरों को तुरंत उतरवाने की मांग की गई

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश सिख फोरम ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर रेलवे विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों में टायलट के बाहर दरबार साहिब अमृतसर की तस्वीर लगाने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए। ट्रेनों से इन तस्वीरों को तुरंत उतरवाने की मांग की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे पत्र में फोरम महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि रेलवे विभाग द्वारा कुछ ट्रेनों में टायलट आदि के बाहर दरबार साहिब अमृतसर की तस्वीर लगाई गई है जो सरासर गलत व बेअदबी हैै। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व लखनऊ- चंडीगढ ट्रेन 12231 में यात्रा कर रहे सहारनपुर के युवक ने टायलट के बाहर धार्मिक तस्वीर लगी देखी तो रेलवे अधिकारियों को सूचित किया जिस पर डीआरएम अम्बाला मंडल ने इस ट्रेन में से तस्वीर को उतरवा दिया। सेठी ने कहा कि इस तरीके से ट्रेन में टायलट के बाहर धार्मिक तस्वीर लगाना सिखों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। उन्होंने रेल मंत्री देश की ट्रेनों में लगाी ऐसी धार्मिक तस्वीरों को तुरंत उतरवाने की मांग की है। इस दौरान फोरम के चेयरमैन मनमोहन सिंह, सेठ कुलदीप कुमार, बलदीप सिंह, चंद्रदीप सिंह, राजेश अनेजा, हरपाल सिंह कपूर, अमरदीप कपूर लाडी, सोनू खालसा आदि मौजूद रहे।