मंदिर-मस्जिद प्रकरण पर संयम और शान्ति बरतने की जरूरत : बिजेन्द्र गुप्ता

देवबंद : मंदिर-मस्जिद प्रकरण पर संयम और शान्ति बरतने की जरूरत : बिजेन्द्र गुप्ता

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री बिजेन्द्र गुप्ता ने देश की जनता से श्रंगार गौरी–ज्ञानवापी व श्रीकृष्ण जन्मभूमि– शाही ईदगाह मुददे पर संयम बरतने और शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि ये मुददे आस्था और भारत के सभी समुदायो की जन भावनाओं से जुड़े है, साथ ही न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि भारत भावनाओं का देश है और भारत एक संवैधानिक व्यवस्था से चलता है। ऐसे में जब ये मामला कोर्ट में है तो इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिये। साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय का जो भी आदेश होगा उसे हम सभी को मानना होगा, परन्तु राजनितिक दलो के नेता टी० वी० डिबेट व अन्य मंचो पर इन मुद्दो पर भडकाव बयानबाजी कर दोनों समुदायों की भावनाओं को उकसाकर माहौल खराब कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते है। हम सबको इससे सचेत रहने की जरूरत है तथा किसी के भी बहकावे में आकर शांति और सदभाव को खराब नहीं होने देना है। उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट, माननीय हाईकोर्ट व सरकार से इन मुद्दों पर नेताओ की बयानबाजी व मीडिया टायल पर रोक लगाने एवं इन मुर्दो पर जनभावनाओ को भडकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।