एकल अभियान का नैपुण्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन 

एकल अभियान का नैपुण्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नगर शुक्रताल में ब्रजमंडल एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश के 16 जिलों से आये कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।श्री राम आश्रम मे चल रहें तीन दिवसीय नैपुण्य वर्ग का समापन मां शारदे के चरणों में सामुहिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का संचालन सम्भाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक शीला सिंह ने किया मुख्य अतिथि अंचल समिति के सचिव ‌श्री रविकांत जी ने एकल के प्रशिक्षण वर्गों की सराहना करते हुए कहा की बच्चो को संस्कारित एवं आदर्श नागरिक बनाने का जो काम एकल अभियान कर रहा है वह काविले तारीफ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंचल समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कंसल जी ने कार्यकर्ताओ का स्वागत एवं धन्यवाद किया, मुख्य वक्ता प्रभाग 5 के जागरण शिक्षा प्रशिक्षक श्री मान कुलवीर सिंह जी ने बताया की कैसे 1989 में एकल विद्यालय ग्राम शिक्षा मन्दिर से स्लेट चाक से प्रारंभ हुआ और आज गांव में टेबलेट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।एकल की पंचमुखी शिक्षा गांव में कैसे सर्वांगीण विकास कर रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी के श्रोताओं समक्ष प्रस्तुत किया

कार्यक्रम में केंद्रीय प्रशिक्षण टोली के सदस्य श्रीमान प्रमोद जी उपस्थित रहे । संभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभाग प्रमुख श्रीमान रंजीत जी ने ‌ कार्यकर्ताओं की परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी परीक्षा में प्रथम सुनीता जी बागपत से, द्वितीय पूनम जी बरेली से, तृतीय कल्पना जी ने बुलंदशहर से, स्थान प्राप्त किया, सभी को पटका, गिफ्ट वितरण हर्षवर्धन गुप्ता जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रभाग से प्रभाग आरोग्य प्रशिक्षक बहन ममता जी ,प्रभाग प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक पूजा जी, दोनों संभागों से सम्भाग के कार्यकर्ता एवं अंचलों से आए अंचल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।