जनपद मुजफ्फरनगर में आचार संहिता लगते ही डीएम एसएसपी ने की प्रेसवार्ता शुरू

मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग

*जनपद मुजफ्फरनगर में आचार संहिता लगते ही डीएम एसएसपी ने की प्रेसवार्ता शुरू*

लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर इलेक्सन कमिशन की जानकारी देते हुए डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी

आचार संहिता की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी

50 हजार रूपए तक रकम ले जाने पर भी रखने होंगे डाक्यूमेंट

85 साल से ऊपर या दिव्यांग मतदाता को घर पर ही वोट डालने का प्रावधान

बैलट पेपर से डाल सकेंगे घर पर ही ये मतदाता वोट

जिला प्रशासन करेगा वोट डलवाने की व्यवस्था

डीएम एडीएम ओर एसएसपी ने दी जानकारी

तीसरी आंख से लैस होंगे बूथ

स्वेदनशील अति संवेदनशील बूथों को दिखाया जाएगा लाइव

रैली पंचायत चोपाल न्यूज डीबेट नुक्कड़ सभा आदि के परमिसन के लिए सभी एसडीएम को किया गया नामित

मीरापुर पुरकाजी चरथावल बुढ़ाना खतौली सहित सदर विधानसभा पर परमिशन के लिए सम्बन्धित तहसील के एसडीएम नामित

24 घंटे में मिलेगी परमिशन

चुनाव से सम्बन्धित फेक ख़बरो पर लगेगी रोक लिखे जाएंगे मुकदमे

प्रेसवार्ता में डीएम अरविंद मलप्पा एसएसपी अभिषेक कुमार एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह एसपी क्राइम प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी मोजूद