सैनी सराय देवबंद में महान तपस्वी महाराजा भगीरथ की जयन्ती सैनी कल्याण समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई
देवबंद : सैनी सराय देवबंद में महान तपस्वी महाराजा भगीरथ की जयन्ती सैनी कल्याण समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो -न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। देवबंद नगर के मोहल्ला सैनी सराय में महान तपस्वी महाराजा भगीरथ की जयन्ती सैनी कल्याण समिति के तत्वावधान में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन सैनी एडवोकेट ने कहा कि महाराजा भगीरथ ने अपनी तपस्या, भक्ति से मां गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए एक पैर पर खडे होकर तपस्या की और पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ। उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में सफल होने के लिए भगीरथ प्रयास करने चाहिए ताकि हम निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को पा सके। प्रदेश महासचिव डा. संदीप सैनी ने कहा है कि हमको अपने महापुरुषो के पदचिन्हो पर चलना चाहिए और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए भगीरथ प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनी, शाक्य, कुशवाह, मौर्य का सभी इतिहास बडा गौरवशाली रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक माँगेराम सैनी ने की और संचालन सुरेन्द्र पाल सैनी ने किया। इस मौके पर संजय सैनी, आशू सैनी, सोनू सैनी, रमेश सैनी कंवरपाल सैनी, नरेश सैनी, राजकुमार सैनी, सागर सैनी, रामकिशन सैनी एडवोकेट आदि मौजूद रहे।